दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की 3 जगह नए फ्लाईओवर बनाने की मांग, जाम खत्म करने को दिए 27 सुझाव
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई एफओबी बनाने की मांग भी की गई है। कई बार राहगीरों के बीच सड़क से निकलने पर हादसे होते हैं। साथ ही ट्रैफिक भी बाधित होता है।

मध्य और उत्तरी दिल्ली में जाम खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग से तीन फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। इनमें से एक फ्लाईओवर पहाड़गंज से कमल टी-पॉइंट तक, दूसरा ब्रह्मकुमारी चौक से आनंद पर्वत तक और तीसरा सलीमगढ़ वाई प्वॉइंट से वजीराबाद तक बनाने की मांग है।
इन फ्लाईओवर के बनने से हर दिन लाखों लोगों का समय एवं ईंधन बचेगा। हाल ही में आयोजित एक बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में जाम खत्म करने के लिए 27 सुझाव दिए हैं। इनमें फ्लाईओवर बनाना, अतिक्रमण हटाना, सब-वे बनाना, जलभराव वाली जगह पर पंप लगाना, सड़कों को चौड़ा करना आदि शामिल है।
इनमें पहला फ्लाईओवर पहाड़गंज से लेकर आनंद पर्वत स्थित कमल टी-पॉइंट तक है। इसके बनने से पहाड़गंज, देशबंधु गुप्ता रोड और करोल बाग बाजार में जाने वाले ग्राहकों को भी जाम की समस्या नहीं होगी। दूसरा फ्लाईओवर रोहतक रोड पर ब्रह्मकुमारी चौक से आनंद पर्वत तक बनाने के लिए कहा गया है। एक एलिवेटिड रोड सलीमगढ़ वाई पॉइंट से वजीराबाद तक बनाने की मांग है।
रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग
इस बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने दो स्थानों पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। इसमें पहली जगह बवाना रेलवे फाटक, जबकि दूसरी जगह घेवरा रेलवे फाटक है। बैठक में बताया गया कि इन दोनों ही स्थानों पर रेलवे फाटक बंद होने के चलते लंबा जाम लग जाता है।
राहगीरों के लिए बनाए जाएं एफओबी
ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई एफओबी बनाने की मांग भी की गई है। कई बार राहगीरों के बीच सड़क से निकलने पर हादसे होते हैं। साथ ही ट्रैफिक भी बाधित होता है। इसलिए यूईआर-2, हरिशचंद्र अस्पताल लालबत्ती के पास, गणेश नगर चौक आदि पर एफओबी बनें।
रिंग रोड पर दिक्कत
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि रिंग रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। खासतौर से शाम के समय वाहनों की संख्या काफी बढ़ जाती है। यहां एलिवेटिड रोड बनने से रिंग रोड पर दबाव कम होगा और लोगों को काफी राहत मिलेगी।