Grand Kalash Yatra Kicks Off 7-Day Bhagwat Katha in Pusa पूसा के धोवगामा में कथा को निकाली कलशयात्रा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off 7-Day Bhagwat Katha in Pusa

पूसा के धोवगामा में कथा को निकाली कलशयात्रा

पूसा के धोवगामा पंचायत में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बूढ़ी गंडक से जल लेकर कथा स्थल पहुंचे। कथावाचन राहुल द्विवेदी जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
पूसा के धोवगामा में कथा को निकाली कलशयात्रा

पूसा। प्रखंड के धोवगामा पंचायत के श्याम सुन्दर ठाकुरबाड़ी के निकट आयोजित 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत महापुराण कथा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्री बूढ़ी गंडक के हरपुर जानघाट मंदिर के निकट से जल लेकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचा। आयोजकों ने बताया कि श्रीवृंदावन धाम के राहुल द्विवेदी जी महाराज प्रत्येक दिन शाम 4 से रात के 8 बजे तक कथा वाचन करेंगे। बाद में 25 मई को पूर्णाहूति, हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा। समारोह को सफल बनाने में अजीत कुमार, मदन देवी, अभिराम ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर, पुष्कर कुमार, सोनू कुमार, विशाल कुमार, संतोष कुमार, केशव कुमार, रवि, गौतम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थें।

कथा के पहले दिन कथावाचक ने कहा कि श्रीमदभागवत भगवान श्रीकृष्ण की शब्दमई मूर्ति श्रीमदभागवत महापुराण है। श्रीमदभागवत कथा भगवान कृष्ण की अनुपम कृपा प्राप्त कराने वाली कथा है। मोक्ष दायिनी श्रीमदभागवत कलयुग में कालिकाल में काल रूपी अजगर के मुख से निकाल कर भगवान की ओर ले जाने वालीं व सुखदेव जी महाराज के मुख से गाई हुई प्रभु के दिव्य मंगल मई कथा श्रीमदभागवत महापुराण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।