मोहन सेतु के लिए सरयू तट पर लगी पंचायत
Deoria News - बरहज के परसिया देवार में रविवार को विजय रावत की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने मोहन सेतु को चालू करने की मांग की और जनांदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। भाजपा सरकार के विकास के दावों पर...

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के परसिया देवार में सरयू तट पर मोहन सेतु को चालू करने की मांग को लेकर विजय रावत की अध्यक्षता में रविवार को पंचायत लगी। पंचायत में परसिया और विशुनपुर देवार के ग्रामीण शामिल हुए। पंचायत में निर्णय हुआ कि पुल शुरू करने को लेकर जनांदोलन चलाया जाएगा। विजय रावत व राजेश यादव ने कहा कि सपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है वह जो कहतीं है वह करती है, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है उसके विपरीत काम करती है। भाजपा ने विकास करने के नाम पर सरकार बनाई लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी विकास विरोधी काम कर रही हैं।
जिसकी देन हैं भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद भी मोहन सेतु का काम अधूरा है। अगर जल्द ही मोहन सेतु और पीपा पुल चालू नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। इस दौरान यशवंत यादव, विकास कुमार, सनोज, दिनेश यादव, राहुल सिंह, अतुल तिवारी, संजय तिवारी, इमामुद्दीन ख़ान, विपिन सिंह, राकेश शर्मा, मनीष शर्मा, राहुल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।