Hindi Newsबिहार न्यूज़income tax department employee suspicious dead in khajekalan patna

किचेन में मुंह के बल गिरे पड़े थे, पटना में आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत; 2 दिन से बंद था घर

  • शिवहर जिले के परियानी थाना इलाके के पिरौंता गांव निवासी नारायण तिवारी (55 वर्ष) आयकर विभाग में कर्मचारी थे। खाजपुरा के इनकम टैक्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहते थे। दो दिनों से उनके आवास का दरवाजा बंद था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाThu, 6 Feb 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
किचेन में मुंह के बल गिरे पड़े थे, पटना में आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत; 2 दिन से बंद था घर

बिहार की राजधानी पटना में एक आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। खाजपुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो दिनों से आवास का गेट बंद देखकर लोगों ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी। शास्त्रीनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शिवहर जिले के परियानी थाना इलाके के पिरौंता गांव निवासी नारायण तिवारी (55 वर्ष) आयकर विभाग में कर्मचारी थे। खाजपुरा के इनकम टैक्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहते थे। दो दिनों से उनके आवास का दरवाजा बंद था। आसपास में रहने वाले कुछ लोगों ने जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

पड़ोसियों ने गुजरात में नौकरी कर रहे उनके पुत्र को इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार एफएसएल टीम के साथ वहां पहुंचे। अंदर से दरवाजा बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो नारायण तिवारी रसोई घर में मुंह के बल गिरे पड़े थे। थानेदार ने बताया कि परिजन भी वहां पहुंच गए थे। घर में ही आयकर कर्मी की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें