Hindi Newsबिहार न्यूज़child dead after fall in a drum who was kept for liquor in bihar

शराब छिपाने के लिए रखे ड्राम में गिर बच्चे की मौत, शराबबंदी वाले बिहार में बड़ा कांड

  • एसडीपीओ को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। साथ ही शराब के विरुद्ध लापरवाही थानेदारों को महंगी पड़ने वाली है। विसर्जन समाप्त होने के बाद ही सभी थानों की समीक्षा की जाएगी। विस्तृत जांच कराई जा रही है

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मोतिहारीThu, 6 Feb 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
शराब छिपाने के लिए रखे ड्राम में गिर बच्चे की मौत, शराबबंदी वाले बिहार में बड़ा कांड

बिहार में कई सालों से पूर्ण शराबबंदी लागू है। सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के भेरियारी गांव में ड्राम में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा मेरोलाल सहनी का दो वर्षीय पुत्र सुजय था। सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के लिए लोगों के साथ बच्चा नदी की ओर गया था। शराब छिपाने के लिए जमीन में गड्ढा खोदकर ड्राम रखा गया था। जिसमें गिरने से उसकी मौत हो गयी।

सूचना मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच का जिम्मा सदर डीएसपी शिखर चौधरी को सौंपा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की सुगौली थानाध्यक्ष ने बताया है कि ड्रम में पुआल रखा था। इसमें कोई लिक्विड नहीं था। कुछ दिन पहले एएलटीएफ की छापेमारी भी इस क्षेत्र में हुई थी।

ये भी पढ़ें:रसोई घर में मुंह के बल गिरे पड़े थे, पटना में आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत

उन्होंने कहा कि एसडीपीओ को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। साथ ही शराब के विरुद्ध लापरवाही थानेदारों को महंगी पड़ने वाली है। विसर्जन समाप्त होने के बाद ही सभी थानों की समीक्षा की जाएगी। विस्तृत जांच कराई जा रही है। शराब कारोबारी को चिन्हित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:12 लाख मजदूरों का पैसा बकाया, बिहार सरकार ने मोदी सरकार को खत लिख मांगे पैसे
अगला लेखऐप पर पढ़ें