Hindi Newsबिहार न्यूज़Greenfield Airport in one more city of Bihar Nitish government will send proposal to Center

बिहार के एक और शहर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट? नीतीश सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव

बजट में बिहार में नए एयरपोर्ट खोलने की घोषणा हुई है। अब राज्य के एक और प्रमुख शहर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने की मांग विधानसभा में उठी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के एक और शहर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट? नीतीश सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव

बिहार के एक और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की चर्चा शुरू हो गई है। राजगीर (नालंदा), सुल्तानगंज (भागलपुर) और रक्सौल (पूर्वी चंपारण) के साथ ही बेगूसराय में भी नया हवाई अड्डा बनाया जा सकता है। राज्य की नीतीश सरकार इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी। बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए भूमि की उपलब्धता और उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार इस पर विचार कर सकती है। प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में यह जानकारी दी।

विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुंदन कुमार ने शहर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र और समावेशी विकास के लिए बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जरूरत है। बेगूसराय बिहार का प्रमुख औद्योगिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र है। यहां बरौनी रिफाइनरी, पेप्सी प्लांट, सुधा डेयरी, एचयूआरएल, थर्मल पावर प्लांट समेत अन्य बड़े उद्योग मौजूद हैं। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से यहां सिमरिया धाम जैसे बड़े धार्मिक स्थल हैं, जहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं।

ये भी पढ़ें:अप्रैल में फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी! बिहटा एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

बीजेपी विधायक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते बेगूसराय में अन्य राज्यों के लोग आते हैं। यहां ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। उन्होंने दावा किया कि बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है।

मंत्री ने क्या जवाब दिया?

कुंदन कुमार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में अभी एक हवाई अड्डा उपलब्ध है। इसमें रनवे की लंबाई 4000 फीट और चौड़ाई 150 फीट है। मगर यह छोटे विमानों के लिए ही है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र को बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 15 एयरपोर्ट बनाने की तैयारी, कौन सा हवाई अड्डा आपके घर के पास?

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने बजट पेश करते हुए संसद में कहा था कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने में केंद्र सरकार मदद करेगी। उसी के आधार पर राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के माध्यम से बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की संभावनाओं और उपयुक्तता के बारे में अध्ययन करने के बारे में लिखा है। बेगूसराय के लिए अलग से पत्र लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।