Prashant Kishor and RCP Singh were described as germs and viruses Jitan Manjhi said the public has NDA antivirus प्रशांत किशोर और RCP सिंह को बताया कीटाणु-विषाणु; जीतन मांझी बोले- जनता के पास NDA का एंटीवायरस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPrashant Kishor and RCP Singh were described as germs and viruses Jitan Manjhi said the public has NDA antivirus

प्रशांत किशोर और RCP सिंह को बताया कीटाणु-विषाणु; जीतन मांझी बोले- जनता के पास NDA का एंटीवायरस

प्रशांत किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के एक साथ आने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं। लेकिन ये भूल गए हैं कि जनता के पास एनडीए का एंटीवायरस है। जो किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर और RCP सिंह को बताया कीटाणु-विषाणु; जीतन मांझी बोले- जनता के पास NDA का एंटीवायरस

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और आप सबकी आवाज (आसा) के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने रविवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज का दामन थाम लिया। साथ ही आसा का विलय भी जन सुराज में करा दिया। जिस पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह को कीटाणु और विषाणु बताया है। मांझी ने कहा कि बिहार को विषाक्त करने के लिए दोनों एक साथ आए हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि जनता के पास एक एंटीवायरस है, जिसका नाम एनडीए है।

जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं। पीके और आरसीपी जैसे नेता आपस में मिलकर ये सोच रहे हैं कि वो जनता को बर्बाद कर देंगे, लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम कि बिहार की जनता के पास एक ऐसा एंटीवायरस है, जिसका नाम एनडीए है। मांझी ने कहा कि पीके और आरसीपी की जोड़ी को ये समझना चाहिए कि एनडीए का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है। उन्होने कहा कि कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह ये दोनों राजनीतिक तौर पर असफल लोग हैं।

ये भी पढ़ें:राजनीति के दो विषैले कीटाणु, आरसीपी सिंह और पीके पर JDU का हमला; एक चुनौती भी दी
ये भी पढ़ें:आरसीपी की 'आसा' प्रशांत किशोर की जन सुराज में विलीन, नीतीश के दो विरोधी एक हुए

वहीं प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह के साथ आने को बड़े सियासी परिवर्तन के तौर पर देखा जा रहा है। इस मौके पर आरसीपी ने कहा कि मैंने और प्रशांत किशोर ने पहले भी काफी काम किया और आगे भी काम करके दिखाएंगे। अभी हम लोगों को तीसरे नंबर पर बताया जा रहा है। परीक्षा में भले ही थर्ड पोजीशन पर रहें, लेकिन जब रिजल्ट निकलेगा तो फर्स्ट पोजिशन हमारा होगा। वहीं पीके ने कहा कि बिहार की व्यवस्था बदलाव की मुहिम में आरसीपी सिंह साथ आये हैं, उनका हम पार्टी में स्वागत करते हैं।