Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will visit Bihar again in April Will lay the foundation stone of Bihta airport fourth visit in 11 months

अप्रैल में फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी! बिहटा एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास, 11 महीने में चौथा दौरा होगा

एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार दौरे पर आ सकते हैं। जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार आने का आग्रह किया गया है। पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 9 March 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी! बिहटा एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास, 11 महीने में चौथा दौरा होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने बिहार आ सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका चौथा बिहार दौरा होगा। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अप्रैल में बिहार आएंगे। उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है। पटना एयरपोर्ट का टर्मिलन भवन बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। बिहार दौरे में पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

इसके अलावा राज्य की कई परियोजनाएं अंतिम चरण में है। उन परियोजनाओं का उद्घाटन भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार को इस बार अतिरिक्त आवास आवंटित किया गया है। इस योजना के लाभुकों को पीएम राशि हस्तांतरित कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पटना से 30 लाख लोग सफर करते हैं। नया टर्मिनल बनने के बाद यहां से एक करोड़ लोग सफर करेंगे। बिहार में कई एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। सब पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:रूसी कंपनी करेगी बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण, 459 करोड़ में देगी इंटरनेशनल लुक
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए भी एयरपोर्ट को मंजूरी

आपको बता दें बिहटा एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन ने 8.44 एकड़ और जमीन एयरपोर्ट प्रशासन को सौंप दी। इस प्रकार बिहटा एयरपोर्ट को जिला प्रशासन अब तक 134 एकड़ भूमि दे चुका है, जिनमें 19 एकड़ भूमि स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखी गई है। कलेक्ट्रेट में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने आठ एकड़ भूमि के स्थानांतरण का पत्र वायुयान संगठन निदेशालय के प्रशाखा पदाधिकारी को सौंपा। जिला प्रशासन ने शुरुआती दौर में कुल 126 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्रशासन को दी थी। इनमें 19 एकड़ भूमि स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखा गया, जबकि शेष 107 एकड़ भूमि रनवे विस्तार के लिए दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम बदलने की उठाई मांग; नया नाम भी बताया

एयरपोर्ट प्रशासन ने और भूमि की मांग की थी, जिससे सिविल इन्कलेव निर्माण होना है। जिला प्रशासन ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम 17 अक्टूबर, 2023 से शुरू किया था। लगभग डेढ़ साल में करीब 134 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्रशासन को हस्तांतरित की गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूअर्जन पदाधिकारी रंजन चौधरी ने वायुयान संगठन निदेशालय हवाई अड्डा पटना के प्रशासी पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, एजीएम एलबी सिंह और भूमि सलाहकार अशोक कुमार सिन्हा ने स्थानांतरण पत्र लिया। गौर हो कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट से यात्री दबाव घटेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में तीन हजार यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। यहां 10 विमानों की पार्किंग होगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।