हरकी पैड़ी से बढ़ती जनसंख्या के खिलाफ उल्टी पदयात्रा निकाली
मेरठ के दंपति दिनेश और दिशा तलवार ने हरकी पैड़ी से जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ उल्टी पद यात्रा शुरू की। उन्होंने जनमानस को जागरूक किया और सरकार से 'दो बच्चों का कानून' लागू करने की मांग की। उनका अभियान...

मेरठ शहर निवासी दंपति दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने रविवार को बढ़ती जनसंख्या के खिलाफ हरकी पैड़ी से उल्टी पद यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने हरकी पैड़ी पर मौजूद जनमानस को जनसंख्या नियंत्रण के प्रेरित करने के लिए संदेश दिखाएं और लोगों से आह्वान किया कि वह जनसंख्या नियंत्रण के लिए आवाज उठाएं। दिनेश तलवार और दिशा तलवार की मात्र एक ही मांग है कि बढ़ती जनसंख्या के विरुद्ध सरकार कोई सख्त कदम उठाए। उन्हेंने बताया कि कुछ लोगों की जागरुकता के कारण जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आ रही है, बावजूद हमने चीन को पीछे छोड़ दिया हैं। 'दो बच्चों का कानून' हमारी मांग है।
हमारा यह अभियान जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में है। संसाधन सीमित है और देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। बढ़ती जनसंख्या देश पर पर बड़ा दबाव बना रही है। बताया कि पिछले 30 सालों में हमने 400 से अधिक शहरों में पदयात्रा की है। बताया कि वह जंतर मंतर नई दिल्ली पर लगभग 100 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। हर बार प्रधानमंत्री तथा प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को ज्ञापन भी दिए गए हैं। बताया कि दो बच्चों का कानून राष्ट्रहित में आवश्यक है। प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड बढ़ती जनसंख्या पर रोक के संबंध में लिख चुके हैं। प्रत्येक दिन प्रातः दो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को लिखते हैं। जनसंख्या नियंत्रण पर 1992 में विधेयक लाने की बात भी बनी, लेकिन राजनीति की खींचातानी में रुक गया। 1994 से वह दो बच्चों के कानून की मांग कर रहे हैं। 1952 में परिवार नियोजन कार्यक्रम तो बना इस लेकिन इतना काम हुआ। आज हम 144 करोड़ है। बताया कि हम पति-पत्नी निरंतर आबादी पर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। बताया कि जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्रीय विषय है, जिस पर हम सबको मिलकर सहयोग करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।