सीजीएसटी की तरफ से पांच किलोमीटर लंबी साइकिल मैराथन निकली
-जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई साइकिल मैराथन गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी दिवस

-जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई साइकिल मैराथन गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में सीजीएसटी ने रविवार को साइकिल मैराथन का आयोजन किया। करीब पांच किलोमीटर हुई साइकिल मैराथन का शुभारंभ सीजीएसटी गाजियाबाद के आयुक्त संजय लवानिया ने किया। इस मैराथन में काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। कमला नेहरूनगर स्थित सीजीओ काम्प्लेक्स से सुबह छह बजे साइकिल मैराथन शुरू हुई, जहां से साइकिल पर सवार लोग केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरूनगर होते हुए संजय नगर पहुंचे। वहां से पोस्टल अकादमी होते हुए फिर सीजीओ काम्प्लेक्स पहुंचे, जहां मैराथन खत्म की गई। आयुक्त संजय लवानियां ने कहा कि जीएसटी अगर आर्थिक एकीकरण की बुनियाद है, तो फ़िट इंडिया के संकल्प से प्रेरित ये साइकिल रैली एक स्वस्थ भारत की बुनियाद है।
सामान्य दिनचर्या में साइकलिंग को शामिल करना स्वास्थ्य के संवर्धन का माध्यम है। रोज़ाना की जीवनशैली में एक निश्चित समय के लिए साइक्लिंग, एक नागरिक के तौर पर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के संवर्धन को सुनिश्चित कर, हमें अपनी भूमिकाओं को और प्रभावी तरीक़े से अंजाम देने में सहयोग देगा। विकसित भारत 2047 के संकल्प की सिद्धि एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण से ही संभव है। इसमें सीजीओ काम्प्लेक्स के समस्त कार्यालयों, ट्रेड व बार एसोसिएशन, व्यापारी आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सीजीएसटी के अपर आयुक्त साहिल सेठ, संयुक्त आयुक्त निधि गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।