संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता
मंगलौर। घर से बाजार सामान लेने के लिए निकली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई

घर से बाजार सामान लेने के लिए निकली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नारसन चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 मई को उसकी 25 वर्षीय पुत्री घर से गुरुकुल नारसन में बाजार से सामान लेने के लिए घर से गई थी। लेकिन देर शाम तक भी युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद उनके द्वारा युवती को तलाश किया गया।
लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। लापता युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।