मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन कल तक
गाजियाबाद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतिभागी 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। अभी तक 151 आवेदन आ चुके हैं। कोचिंग 1 जुलाई से शुरू...

गाजियाबाद, संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए प्रतिभागी 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस,पीसीएस,नीट, जेईई के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाई जाती है। बता दें कि योजना में अभी तक 151 आवेदन आए हैं। समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अभ्युदय योजना के लिए प्रतिभागी 20 मई तक विभाग के दफ्तर आकर आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद विभाग द्वारा जिले में परीक्षा करवाई जाएगी। योजना के लिए निशुल्क कोचिंग एक जुलाई से शुरू की जाएगी। प्रतिभागियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान में 100 छात्रों का बैच बनाया जाएगा। जिले में कोचिंग की कक्षाएं इनग्राम इंटर कॉलेज में संचालित की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।