इनफैंट इंडिया के प्रधानाचार्य को मिला एक्सीलेंट अवॉर्ड
Ambedkar-nagar News - किछौछा के इनफैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल ने 2025 में आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। इस सफलता पर प्रधानाचार्य डॉ अब्दुल कलाम खान को कानपुर में एक्सीलेंट एवार्ड से सम्मानित किया...

किछौछा। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल और इंटर में इनफैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल किछौछा का परिणाम शत प्रतिशत होने के कारण प्रधानाचार्य डॉ अब्दुल कलाम खान को कानपुर के एक समारोह में एक्सीलेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य को मेडल पहना कर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, सीआईएमपी विश्वविद्यालय, एवीएएनटीआईकेए विश्वविद्यालय, एमआईटी (पुणे) विश्वविद्यालय व संस्कृत विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति, निदेशक समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सम्मानित होने पर प्रधानाचार्य डॉ अब्दुल कलाम खान ने इस सफलता का श्रेय इनफैंट इंडिया इंटरनेशनल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और विद्यालय के स्टाफ को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।