Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag paswan reacts on rail budget for bihar and said thank you pm modi

बजट में बिहार को मिली सौगात तो चिराग हुए गदगद, बोले- 8 गुना ज्यादा मिला, थैंक्स PM

  • 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बिहार में रेल के क्षेत्र में विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिलेगी और कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी और रेलवे के मध्यम से गांवों को शहर से जोड़ा जाएगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 Feb 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
बजट में बिहार को मिली सौगात तो चिराग हुए गदगद, बोले- 8 गुना ज्यादा मिला, थैंक्स PM

लोजपा (रा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि केंद्रीय बजट में बिहार में रेलवे के विस्तारीकरण के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। यह वर्ष 2009-14 में आवंटित बजट की तुलना में लगभग आठ गुनी है। उन्होंने मंगलवार को अपने एक्स पे पोस्ट कर लिखा कि इस धनराशि से बिहार में रेल के क्षेत्र में विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिलेगी और कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।

चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, 'केंद्रीय बजट- 2025 में बिहार में रेलवे के विस्तारीकरण के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। वित्तीय वर्ष 2009-14 में आवंटित बजट की तुलना में लगभग 789% अधिक है।

ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा

10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बिहार में रेल के क्षेत्र में विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिलेगी और कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी और रेलवे के मध्यम से गांवों को शहर से जोड़ा जाएगा। इस सौगात के लिए मैं समस्त बिहारवासियों की ओर से देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देता हूं।'

बहरहाल आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के उप उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी प्रदेश में रेल परियोजनाएं लागू करने में तेजी और 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें:पुलिस जिसे समझती रही सड़क हादसा वो निकला ट्रिपल मर्डर, कपल को चाकू से गोदा

सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा था कि साल 2014 से बिहार में 1,832 किलोमीटर नई पटरियां बनाई गयीं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है। उन्होंने कहा कि बिहार में रेल लाइन 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हैं। बिहार में 22 अद्वितीय ठहराव वाले 15 जिलों को कवर करते हुए 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल), बिहार में 11 अद्वितीय ठहराव वाले चार जिलों को कवर करती है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च
अगला लेखऐप पर पढ़ें