Uttarakhand Weather: 19 मई से उत्तराखंड में कैसे रहेगा मौसम? उत्तरकाशी-चमोली समेत 5 जिलों में बारिश
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जना के साथ हो सकती है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मई महीने की गर्मी के बीच एक राहत वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में 18 मई रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने के बाद मैदानी शहरों में भी लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जना के साथ हो सकती है।
अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि, वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ सकता है। उत्तराखंड में पंतनगर, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं।
मैदान इलाकों में गर्म हवाएं चलीं
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं का दौर जारी है। शनिवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य इलाकों में गर्म हवाएं चलीं। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। देहरादून में अधिकतम तापमान 36.8, पंतनगर में 37.5, मुक्तेश्वर में 26.2, नई टिहरी में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देहरादून में रविवार को सबुह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।
हल्द्वानी में सुबह से खिली धूप
हल्द्वानी में रविवार की सुबह सूरज की सुनहरी किरणों के साथ शुरू हुई। मौसम विभाग ने सुबह 11 बजे तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आसमान साफ रहने से दिनभर धूप खिली रही और मौसम खुशनुमा बना रहा। जबकि, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत में आसमान में बादल छाए रहे। बारिश होने का भी अुनमान लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।