भागलपुर : नशामुक्ति केंद्र में अमरेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की तलाश में छापेमारी
भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में अवैध नशामुक्ति केंद्र पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मधेपुरा के अमरेश हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त सौरभ की तलाश की गई। सौरभ की पिटाई से अमरेश की मौत हुई थी।...

भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित नशामुक्ति केंद्र में मधेपुरा के अमरेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सौरभ की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। मूल रूप से नवगछिया के खरीक का रहने वाला सौरभ पूर्णिया में रहता है। पुलिस की दबिश की वजह से वह कहीं और छिपकर रह रहा है। नशामुक्ति केंद्र के संचालक सुमित ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि सौरभ की पिटाई से ही अमरेश की मौत हुई थी। पिछले साल 30 जून की रात अमरेश की पीटकर हत्या की गई थी। इस साल 18 मार्च को सुमित ने कोर्ट में सरेंडर किया।
पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर उससे पूछताछ की जिसमें सौरभ का नाम सामने आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।