Drone maker stock ZEN Technologies share jumps 189 percent dividend also approved ड्रोन बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 189% बढ़ा, मिलेगा 200% डिविडेंड, 1 हफ्ते में 27% चढ़ा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Drone maker stock ZEN Technologies share jumps 189 percent dividend also approved

ड्रोन बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 189% बढ़ा, मिलेगा 200% डिविडेंड, 1 हफ्ते में 27% चढ़ा शेयर

जेन टेक्नोलॉजीज (ZEN Technologies) का नेट प्रॉफिट में 189 प्रतिशत का इजाफा सालाना आधार पर हुआ है। जेन टेक्नोलजीज की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि मार्च क्वार्टर में कुल नेट प्रॉफिट ₹101.04 करोड़ रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹35.99 करोड़ रहा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 189% बढ़ा, मिलेगा 200% डिविडेंड, 1 हफ्ते में 27% चढ़ा शेयर

Drone Marker Stock: ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (ZEN Technologies Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 189 प्रतिशत का इजाफा सालाना आधार पर हुआ है। जेन टेक्नोलजीज की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि मार्च क्वार्टर में कुल नेट प्रॉफिट 101.04 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.99 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू की बात करें तो मार्च क्वार्टर में इसमें भी 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, इस कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:RVNL, IRFC जैसी 5 रेलवे स्टॉक के लिए निवेशकों ने खोला खजाना, अब आगे क्या?

रेवन्यू में भी इजाफा

जेन टेक्नोलॉजीज की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है ऑपरेशंस से रेवन्यू 324.97 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 141.38 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का खर्च भी बढ़ा है। मार्च क्वार्टर में कुल खर्च 195.70 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का EBOTDA मार्च क्वार्टर में 138 करोड़ रुपये रहा है। एक वित्त वर्ष पहले मार्च तिमाही में ही यह 50.40 करोड़ रुपये रहा था।

बोर्ड ने दिया इस कंपनी के अधिग्रहण को मंजूरी

जेन टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 14 फरवरी 2025 को वेक्टर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी थी। इस अधिग्रहण के लिए जेन टेक्नोलॉजीज को 25 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है कंपनी

जेन टेक्नोलॉजीज ने एक रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

शेयर बाजार में एक महीने में तूफानी तेजी

शुक्रवार को जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में यह स्टॉक 1794.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी ने 89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।