अमेरिका भेजने के नाम पर 62 लाख रुपये की ठगी
Pilibhit News - माधोटांडा के एक युवक ने अमेरिका भेजने के नाम पर 62 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने युवक को परिवार सहित दुबई भेजा और अमेरिका नहीं भेजा। जब युवक ने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने मना कर दिया। गजरौला पुलिस...

अमेरिका भेजने के नाम पर माधोटांडा के एक युवक ने 62 लाख रुपये की ठगी कर ली। अमेरिका न भेजकर युवक को परिवार समेत दुबई भेज दिया गया। वापस भारत आकर जब उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने रुपये देने से इंकार कर दिया। गजरौला पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी मेवा सिंह पुत्र हरदत्त सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपने पुत्र सतविन्दर सिंह उर्फ सोनी को परिवार समेत अमेरिका में काम करने के भेजा था।
उससे थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने घर आकर अलग अलग बार में कुल 62 लाख रुपये लिए थे। आरोपी ने उसके पुत्र को परिवार समेत सात जून 2022 को दिल्ली से शारजहा (दुबई) भेज दिया। आरोपी ने भारत से सीधे अमेरिका भेजने की बात कही थी लेकिन दुबई भेजने के बाद 16 सितंबर 2022 को उसका पुत्र वापस भारत आ गया। इसके बाद उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपी ने पहले तो टालमटोल करना शुरू कर दी। बाद में रुपये वापस करने से इंकार कर दिया। रुपये मांगने पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।