Hindi Newsबिहार न्यूज़online delivery of sand will start from this month in bihar deputy cm vijay kumar sinha said

खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च

  • मुख्य सचिवालय स्थित खनन विभाग कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में मंत्री ने एक निरीक्षण एप भी लॉन्च किया। सभी बालू घाटों से लेकर खनन से जुड़े सभी अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर विभागीय पदाधिकारी इस पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे। इस कार्य के लिए विभाग में अलग से अनुसंधान विंग बनाया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 5 Feb 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च

बिहार में इसी माह से घर बैठे ऑनलाइन बालू ऑर्डर कर मंगवाने की सुविधा शुरू होगी। इसको लेकर खान एवं भूतत्व विभाग के स्तर से बालू मित्र पोर्टल तैयार कर लिया गया है। इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी। यह पहला मौका है, जब राज्य में इस तरह की सुविधा शुरू होने जा रही है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को दी।

मुख्य सचिवालय स्थित खनन विभाग कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में मंत्री ने एक निरीक्षण एप भी लॉन्च किया। सभी बालू घाटों से लेकर खनन से जुड़े सभी अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर विभागीय पदाधिकारी इस पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे। इस कार्य के लिए विभाग में अलग से अनुसंधान विंग बनाया गया है। जांच में बालू माफिया के साथ अगर किसी पदाधिकारी की मिलीभगत सामने आएगी, तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:पुलिस जिसे समझती रही सड़क हादसा वो निकला ट्रिपल मर्डर, कपल को चाकू से गोदा

विभागीय मंत्री ने कहा कि आरा, गया और रोहतास से 15 से 18 लोगों ने बालू घाटों को सरेंडर करने की पेशकश की है। इन सभी की सिक्योरिटी राशि जब्त की जाएगी। साथ ही ऐसे संवेदकों या कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन की सूचना देकर कार्रवाई करवाने वाले 21 खनन योद्धा को इस बार पुरस्कृत किया जा रहा है।

अब तक उनकी पहचान गुप्त रखते हुए 40 से अधिक ऐसे खनन योद्धाओं को सम्मानित किया जा चुका है। पिछले 2 दिनों के दौरान लखीसराय में 100 ट्रक पकड़े गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रहण को लक्ष्य से अधिक करने में सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें:बजट में बिहार को मिली सौगात तो चिराग हुए गदगद, बोले- 8 गुना ज्यादा मिला, थैंक्स
ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा
अगला लेखऐप पर पढ़ें