Hindi Newsबिहार न्यूज़Amidst speculations about Mukesh Sahni joining NDA VIP cleared her stand said until Nishad reservation

मुकेश सहनी के NDA में जाने की अटकलों के बीच VIP ने क्लियर किया स्टैंड, बोली- जब तक निषाद आरक्षण...

मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने सभी चर्चाओं को नकार दिया है। और कहा कि जब तक निषाद आरक्षण पर बात नहीं होती। तब तक बीजेपी से कोई समझौता संभव नहीं है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 Aug 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के चीफ मुकेश सहनी के एनडीए में जाने की अटकलों को बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस मसले पर पार्टी का स्टैंड क्लियर कर दिया है। और कहा कि जब तक निषाद आरक्षण पर बात नहीं होगी, तब तक बीजेपी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं हो सकता है। सहनी के पाला बदलने की अटकलें उस वक्त तेज हो गई। जब उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) और फेसबुक दोनों की प्रोफाइल फोटो बदल कर तिरंगा लगा लिया। जिसके बाद इसेस बीजेपी की हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर देखा जाने लगा है। जिस पर वीआईपी ने अपना रुख साफ कर दिया है।

वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि तिरंगा झंडा किसी पॉलिटिकल पार्टी का नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के कहने पर थोड़े न हम लोग तिरंगा लगा रहे हैं। 15 अगस्त आने वाला है, आजादी की बात है, खुशी में लोग लगाए हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हम लोगों की लड़ाई क्या है। सब लोग जानते हैं। हमारे नेता मुकेश सहनी पूरे देश में निषादों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। हम लोगों की एक ही मांग है, निषाद आरक्षण की मांग। दिल्ली और बंगाल में निषादों को आरक्षण दिया गया। हम लोग केंद्र से कोई नया आरक्षण नहीं मांग रहे हैं। इसी की लड़ाई है।

देव ज्योति ने कहा कि ये आरक्षण हम लोग केंद्र से मांग रहे हैं। केंद्र से कई बार गुजारिश किए हैं। अगर हमारे नेता को मंत्री बनना होता। कोई पद लेना चाहते तो उनके लिए ये बहुत छोटी चीज है। हमारे नेता (मुकेश सहनी) पद के लोभी नहीं हैं। जब तक निषाद आरक्षण पर बात नहीं होती है। तब तक बीजेपी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं हो सकता है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी का साथ छोड़ NDA में लौटेंगे मुकेश सहनी? प्रोफाइल फोटो बदलने पर चर्चा तेज

आपको बता दें मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद बीजेपी समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने उन्हे सांत्वना दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उन्हें ढांढस बंधाया था। इसके अलावा बिहार बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने सहनी के घर जाकर दुख की घड़ी में उनका साथ निभाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें