तेजस्वी का साथ छोड़ एनडीए में वापसी करेंगे मुकेश सहनी? प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद चर्चा तेज
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदल दिया है। इसके बाद उनके महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। दरअसल, सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदल दिया है। इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का साथ छोड़कर वीआईपी प्रमुख एक बार फिर एनडीए में वापसी कर सकते हैं।
मुकेश सहनी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगा दी है। इसे बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देश भर में यह अभियान चलाकर लोगों से तिरंगा लगाने की अपील कर रहे हैं। सहनी के प्रोफाइल फोटो बदलने से उनके बीजेपी की तरफ झुकाव बढ़ने की चर्चा तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी नीत महागठबंधन में जाने वाले वीआईपी के फिर से बीजेपी और जेडीयू के साथ आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस बारे में वीआईपी के किसी नेता ने पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी रहे मुकेश सहनी की पार्टी ने 2020 में एनडीए में रहकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और चार सीटों पर जीत भी दर्ज की थी। बाद में उनके सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस साल हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सहनी ने आरजेडी से हाथ मिलाया था। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कई चुनावी रैलियां भी की थीं। वीआईपी बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन एक पर भी सफलता हाथ नहीं लगी। अब 2025 में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं। सभी दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की पिछले महीने हत्या कर दी गई थी। इसके बाद एनडीए के कई नेताओं ने सहनी को ढाढ़स बंधाया था। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बिहार सरकार में कई मंत्री और बीजेपी के नेता उनके घर पहुंचे एवं मुकेश के पिता को श्रद्धांजलि दी थी।