Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti ciaz discontinued in april but sales increased last 2 months

अप्रैल में हमेशा के लिए बंद होने वाली इस कार को पहले नहीं मिल रहे थे ग्राहक, अब मची खरीदने की लूट

  • मारुति सियाज अप्रैल में बंद होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका प्रोडक्शन भी बंद कर चुकी है। हालांकि, अब तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में हमेशा के लिए बंद होने वाली इस कार को पहले नहीं मिल रहे थे ग्राहक, अब मची खरीदने की लूट

मारुति सियाज अप्रैल में बंद होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका प्रोडक्शन भी बंद कर चुकी है। हालांकि, अब तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इसके पीछे की वजह इसका बचा हुआ स्टॉक खाली करना भी हो सकता है। इसके कुल 7 वैरिएंट आते हैं। इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा AT, जेटा, जेटा AT, अल्फा और अल्फा AT शामिल हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसमें से पहले 2 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा AT की कीमत ही दिख रही है। जबकि, जेटा, जेटा AT, अल्फा और अल्फा AT की कीमतें नहीं दिख रही हैं। चौंकाने वाली बात ये भी है कि अब तक जहां इस कार की सेल्स काफी डाउन थी, तो पिछले 2 महीने इस इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा हुआ है।

मारुति सियाज सेल्स के आंकड़े
महीनायूनिटग्रोथ
जनवरी 2024363-
फरवरी 202448132.51
मार्च 202459022.67
अप्रैल 2024257-56.45
मई 2024730184.05
जून 2024572-21.65
जुलाई 20246035.42
अगस्त 202470717.25
सितंबर 2024662-6.37
अक्टूबर 2024659-0.46
नवंबर 2024597-9.41
दिसंबर 2024464-22.28
जनवरी 202576865.52
फरवरी 20251,09742.84

इस महीने 45 हजार का डिस्काउंट
कंपनी इसकी सेल्स बढ़ाने या यूं कहा जाए कि स्टॉक को खत्म करने के लिए इस महीने सियाज पर 45,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी के लिए सियाज की सेल्स के आंकड़े काफी खराब हो चुके हैं। इसी वजह से कंपनी इसे अप्रैल में बंद करने वाली हैं। बता दें कि कंपनी इस महीने इस कार पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपए तक का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.42 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:फुल चार्ज पर 175Km दौड़ने वाली ई-बाइक हो गई महंगी, अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:गाड़ी धोते समय पानी में मिला लें ये 2 चीज, मैल की हो जाएगी छुट्टी

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।