बजाज ने लॉन्च किया भौकाली चेतक स्कूटर, पुराने मॉडल से ₹20,000 तक सस्ता; रेंज बढ़कर 155km हुई
बजाज ने नया चेतक 3503 (Chetak 3503) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 1.10 लाख से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

बजाज ने भारतीय बाजार में अपने सबसे किफायती चेतक (Chetak) मॉडल Chetak 3503 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1.10 लाख रखी गई है, जो कि मौजूदा चेतक 3501 (Chetak 3501) वैरिएंट से लगभग 20,000 रुपये तक सस्ता है। कंपनी का मकसद इस कदम से ज्यादा से ज्यादा भारतीय ग्राहकों के लिए चेतक (Chetak) ब्रांड को और सुलभ बनाना है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Bajaj Chetak
₹ 1.1 - 1.47 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ADMS DB
₹ 1.33 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Activa E
₹ 1.17 - 1.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tunwal Storm ZX Advance 2
₹ 1.35 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

VLF Tennis
₹ 1.3 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ADMS EVA
₹ 1.35 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नए चेतक 3503 में क्या खास?
कम कीमत हासिल करने के लिए बजाज ने इसमें कुछ फीचर्स में कटौती की है। जैसे कि इसमें अब साधारण ब्लूटूथ क्लस्टर मिलता है। 3503 वैरिएंट में फुल डिजिटल या स्मार्ट कनेक्टेड डिस्प्ले की बजाय सिंपल ब्लूटूथ क्लस्टर दिया गया है। इस वैरिएंट को चार्ज करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। इसके सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर गायब हो गए हैं। महंगे वैरिएंट्स में मिलने वाले स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर इस मॉडल में नहीं मिलते हैं।
परफॉर्मेंस कैसी है?
बैटरी पैक की बात करें तो इसमें वही बैटरी मिलती है, जो बाकी Chetak वेरिएंट्स में मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है। वहीं, रेंज की बात करें तो अच्छी खबर यह है कि इसकी रेंज बढ़कर 155 किमी. तक पहुंच गई है, जो अन्य वैरिएंट्स से थोड़ी अधिक है। यानी भले ही टॉप स्पीड कम हो, लेकिन सिंगल चार्ज पर ज्यादा दूरी तय करने का फायदा मिलता है।
कलर ऑप्शन्स
नया चेतक (Chetak 3503) 4 शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैट ग्रे जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। हर कलर में स्कूटर बेहद स्टाइलिश दिखता है, जो यंग और अर्बन राइडर्स को खूब पसंद आएगा।
बुकिंग और डिलीवरी
बुकिंग्स बजाज के आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी हैं। इसकी डिलीवरी मई के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है,तो अगर आप एक स्टाइलिश, भरोसेमंद और बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो नया बजाज चेतक 3503 (Bajaj Chetak 3503) आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। (p.c-bikewale)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।