फुल चार्ज पर 175Km दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई महंगी, अब इतने रुपए ज्यादा खर्च होंगे
- बेंगलुरु स्थित ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर EZ की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मोटरसाइकिल के 3.4kWh और 4.4kWh वैरिएंट 10,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं।

बेंगलुरु स्थित ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर EZ की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मोटरसाइकिल के 3.4kWh और 4.4kWh वैरिएंट 10,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं। अब पहले की कीमत 1.10 लाख रुपए और दूसरे की कीमत 1.20 लाख रुपए है। हालांकि, एंट्री-लेवल 2.6kWh ट्रिम अभी भी 90,000 रुपए में बिक रहा है। रोर EZ को पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला कोमाकी, रिवोल्ट, अल्ट्रावॉयलेट जैसी कंपनियों के मॉडल से होता है।
LFP बैटरी टेक्नोलॉजी की खासियत वाली इस मोटरसाइकिल की दावा की गई IDC रेंज सबसे बड़ी बैटरी वाले वैरिएंट के लिए 175 किमी है। 2.6kWh और 3.4kWh वैरिएंट की IDC रेंज क्रमशः 110 किमी और 140 किमी है। इसके अलावा, फास्ट चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत चार्जिंग का समय भी 45 मिनट से 1.5 घंटे तक लगता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Oben Rorr EZ
₹ 89,999 - 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Revolt Motors RV400 BRZ
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Oben Rorr
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Revolt Motors RV400
₹ 1.21 - 1.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Earth Energy EV Evolve Z
₹ 1.3 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kabira Mobility KM 4000
₹ 1.37 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वैरिएंट में एक ही 7.5kW की मोटर लगी है जो Rorr EZ को 95kmph की टॉप स्पीड पर ले जा सकती है। ये 52Nm का टॉर्क आउटपुट देती है। जीरो से 40kmph की स्प्रिंग टाइमिंग 3.3 सेकेंड में हो जाती है, जो इसे शहर में सवारी करने के लिए मजेदार बनाती है। हार्डवेयर की बात करें तो, मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक के साथ 17-इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है।
रोर रेट्रो-प्रेरित गोल हेडलैंप के साथ-साथ 'फ्यूल टैंक' से लेकर टेल सेक्शन तक स्लीक बॉडी पैनल के साथ अनूठी दिखती है। यह चार कलर विकल्पों में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो, यह पैकेज से अच्छी तरह से सुसज्जित है जिसमें कलर-सेगमेंटेड LED डिस्प्ले और अलग-अलग टॉप स्पीड के साथ 3 राइडिंग मोड शामिल हैं। सेफ्टी में जियो-फेंसिंग, बैटरी एंटी थेप्ट सुरक्षा, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।