Royal Enfield Sales Breakup March 2025 Classic, Bullet, Meteor, Himalayan, 650 Range, check all details रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक, बुलेट और हंटर भी छूटी पीछे; सबको पीछे धकेल फिर बनी नंबर-1, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Sales Breakup March 2025 Classic, Bullet, Meteor, Himalayan, 650 Range, check all details

रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक, बुलेट और हंटर भी छूटी पीछे; सबको पीछे धकेल फिर बनी नंबर-1

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक कंपनी के लिए जैसे सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है। इस बाइक ने अपनी ही बुलेट और सस्ती हंटर 350 को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। आइए कंपनी की अन्य बाइक्स का हाल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक, बुलेट और हंटर भी छूटी पीछे; सबको पीछे धकेल फिर बनी नंबर-1

रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 88,050 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल मार्च 2024 की बिक्री (66,044 यूनिट्स) के मुकाबले 33.32% ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के लिए जैसे सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है। इस बाइक ने बुलेट और सस्ती हंटर 350 को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। आइए कंपनी की अन्य बाइक्स का हाल जानते हैं।

ये भी पढ़ें:इस साल के अंत तक होगी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा की एंट्री! जानिए डिटेल्स

सबसे आगे कौन?

क्लासिक 350 (Classic 350) हमेशा की तरह इस बार भी रॉयल एनफील्ड की टॉप सेलिंग बाइक रही। मार्च 2025 में इसकी 33,115 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 29.82% ज्यादा है। इसकी मजबूत डिमांड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लासिक 350 (Classic 350) का क्रेज अभी भी बरकरार है।

बुलेट 350 ने किया धमाका

नई जनरेशन वाली बुलेट 350 ने तो कमाल ही कर दिया। इसने मार्च 2025 में 21,987 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करवाई, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी (95.23% की बढ़ोतरी) है। नई बुलेट मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रही है।

हंटर 350 और मेट्योर 350 की स्थिति

हंटर 350 (Hunter 350) ने भी अच्छी पकड़ दिखाई, जिसकी 16,958 यूनिट्स बिकीं। यानी पिछले साल के मुकाबले 8% का इजाफा हुआ। वहीं, मेट्योर 350 (Meteor 350) की बिक्री थोड़ी स्थिर रही, जिसमें मामूली गिरावट (0.57%) देखी गई और 8,912 यूनिट्स बिकीं।

650 सीरीज में जबरदस्त उछाल

इनटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) और कॉन्टिनेंटर GT 650 (Continental GT 650 की जोड़ी ने मिलकर 3,328 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 53.01% की जबरदस्त ग्रोथ है। सुपर मेट्योर 650 (Super Meteor 650) ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 389.45% की बढ़ोतरी के साथ 1,067 यूनिट्स बेचीं।

एडवेंचर बाइक्स की बिक्री में गिरावट

जहां एक तरफ बाकी मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, हिमालयन (Himalayan) की बिक्री में 26.53% की गिरावट देखने को मिली। मार्च 2025 में इसकी केवल 1,628 यूनिट्स ही बिक पाईं।

नए लॉन्च हुए गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) ने भी धमाकेदार एंट्री ली और 831 यूनिट्स बेच डालीं, जबकि शॉटगन 650 (Shotgun 650) ने 224 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ।

महीने दर महीने कैसा रहा प्रदर्शन?

फरवरी 2025 के मुकाबले मार्च में रॉयल एनफील्ड ने कुल 8.97% की ग्रोथ दर्ज की। इसमें क्लासिक 350 (Classic 350) की बिक्री फरवरी की तुलना में 8.07% बढ़ी। वहीं, बुलेट 350 (Bullet 350) की बिक्री में 14.25% का उछाल आया। मेट्योर 350 (Meteor 350) ने भी तगड़ी वापसी करते हुए 23.66% की ग्रोथ दिखाई। 650 सीरीज और गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) की बिक्री भी बढ़ी, जबकि हिमालयन (Himalayan) और सुपर मेट्योर 650 (Super Meteor 650) जैसे कुछ मॉडल्स की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:इस साल के अंत तक होगी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा की एंट्री! जानिए डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया कि क्लासिक स्टाइल, दमदार इंजनों और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के साथ वह भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। नए मॉडल्स और अपडेट्स के साथ आने वाले महीनों में रॉयल एनफील्ड की बिक्री और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।