इटावा में कार की टक्कर से घायल दूसरे युवक ने भी दम तोड़ा
Etawah-auraiya News - आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दूसरा युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं,...

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार बेकाबू कार की टक्कर से घायल बाइक सवार दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एमपी के छतरपुर थाना गोहरा के गांव मलगी दाई पुरवा के रहने वाले सिया का 30 वर्षीय बेटा जयप्रसाद अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सवार होकर कानपुर की ओर जा रहा था। मृतक युवक बाइक चला रहा था, उसके रिस्तेदार पीछे बैठे थे। जिसमे रविवार को पीछे बैठा रिश्तेदार बांदा थाना मटौना के करहा गांव में रहने वाला 22 वर्षीय नीरज की मौत हो गई थी। इसी हादसे में घायल जयप्रसाद जोकि रिश्ते में मौसा था, उसने भी रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मृतक युवक के दो छोटे बच्चे है, बेटा बड़ा और बेटी तीन साल की अर्चना है। युवक की मौत के बाद पत्नी सुमन देवी के साथ परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।