भारत में तहलका मचाने आ गई 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धांसू EV, रेंज 600 km से ज्यादा; जानिए कीमत
दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय मार्केट में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक सेडान सील के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई ईवी में ग्राहकों को ढ़ेर सारे अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे।

दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय मार्केट में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक सेडान सील के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई BYD SEAL 2025 में ग्राहकों को ढ़ेर सारे अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने मार्च, 2024 में भारत BYD SEAL को लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में नई BYD SEAL की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये तक जाती है।
शानदार है कार का परफॉरमेंस
अगर परफॉरमेंस की बात करें तो नई BYD SEAL सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने सक्षम है। इसके अलावा, कंफर्ट को और बेहतर बनाने के लिए 2025 मॉडल में फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स और BYD के डिसस-सी इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम की शुरुआत जैसे अपग्रेड किए गए हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Seal
₹ 41 - 53 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.2 - 10.32 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं ईवी के फीचर्स
दूसरी ओर कार के केबिन में नई सिल्वर-प्लेटेड डिमिंग कैनोपी, पावर सनशेड और बेहतर एयर प्यूरीफिकेशन के साथ एक बड़ा एयर-कंडीशनिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, ईवी में सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। बता दें कि ईवी को सेफ्टी के लिए यूरो NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है।
650 किमी तक मिलता है रेंज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो BYD सील में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। पहला 61.4kWh की बैट्ररी पैक सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 510 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। जबकि 82.5kWh की बैटरी सिंगल-मोटर सेटअप के साथ 650 किलोमीटर और डुअल-मोटर सेटअप के साथ 580 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।