इस साल के अंत तक होगी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा की एंट्री! जानिए कितनी बदलेगी एसयूवी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) साल 2025 के अंत तक एक नई 3-रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी की पॉपुलर एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन होगा।

निकट भविष्य में नई 7-सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी साल 2025 के अंत तक एक नई 3-रो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, यह कंपनी की पॉपुलर एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन होगा। हालांंकि, कंपनी ने इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Grand Vitara
₹ 11.42 - 20.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Urban Cruiser Hyryder
₹ 11.14 - 19.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11.11 - 20.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta N Line
₹ 16.82 - 20.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Volkswagen Taigun
₹ 11.7 - 19.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kushaq
₹ 10.99 - 19.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
बता दें कि 3-रो ग्रैंड विटारा (इंटरनल कोडनाम Y17) को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए ई विटारा में आगे और पीछे के बंपर और लाइटिंग सिग्नेचर ई विटारा से लिए गए प्रतीत होते हैं। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव होने की संभावना है। हालांकि, एसयूवी के इंटीरियर की क्लियर इमेज सामने आई है।
दमदार होगा कार का इंजन
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिए जाने की संभावना नहीं है। बता दें कि कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। भारतीय मार्केट में 7-सीटर ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी से होगा।
(फोटो क्रेडिट- Rushlane)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।