Back to School Campaign Workshop Held in Ormanjhi for Complete Enrollment of Children ओरमांझी में स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेनिंग पर कार्यशाला आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBack to School Campaign Workshop Held in Ormanjhi for Complete Enrollment of Children

ओरमांझी में स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेनिंग पर कार्यशाला आयोजित

ओरमांझी में स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेनिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,एक भी बच्चा नही छुटे उसका लिया गया निर्णय

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
ओरमांझी में स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेनिंग पर कार्यशाला आयोजित

ओरमांझी, प्रतिनिधि। बैक टू स्कूल कैंपेनिंग (रूआर) पर प्रखंड शिक्षा विभाग द्वारा एकदिनी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि बीडीओ कामेश्वर बेदिया शामिल हुए। 25 अप्रैल से लेकर 10 मई तक पांच से लेकर 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत स्कूल में नामांकन कराना है। बीडीओ ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग के सहयोगी कर्मियों से कहा कि यह साधारण फंडा है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आंगनबाड़ी केंद्र को पकड़े, मध्य विद्यालय वाले शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पास करनेवाले बच्चों को अपने स्कूल में लाएं और उच्च विद्यालय वाले शिक्षक मध्य विद्यालय के बच्चों को अपने स्कूल में नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा नहीं छूटे इसके लिए काम करना है। रही बात जाति प्रमाण पत्र और आधार बनाने की तो आप एक कदम चले, हम दो कदम चलकर बच्चों का आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का काम करेंगे। इस दौरान बीईईओ सीमा कुमारी ने बताया कि 33 बच्चे छूट गए हैं उनका नामांकन कराना है। शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराए। कार्यशाला में रीना यादव, ज्योजि कुमारी, पंचायत समिति सदस्य रश्मि रेखा मुंडा, तौहीद अंसारी, सतीश बड़ाइक, अखिलेश कुमार, सुहानी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।