नए अवतार में एंट्री करने जा रही टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट, इस दिन हो सकती है लॉन्च; जानिए कितनी बदलेगी कार
टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जनवरी, 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से यह अल्ट्रोज के लिए पहला बड़ा अपडेट है।

टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जनवरी, 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से यह अल्ट्रोज के लिए पहला बड़ा अपडेट है। भारतीय मार्केट में अल्ट्रोज का मुकाबला हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होता है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) आगामी 21 मई, 2025 को मार्केट में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी है डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नई कार में शार्प लाइन्स के साथ रिफ्रेश्ड किया गया फ्रंट बम्पर, डुअल-पॉड स्लीकर एलईडी हेडलैम्प और रीपोजिशन किए गए एलईडी फॉग लैंप होंगे। इसके अलावा, कार के रियर में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स, रिफ्रेश्ड बम्पर और नए अलॉय व्हील्स होने की उम्मीद है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV 3XO
₹ 7.99 - 15.56 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue N Line
₹ 12.15 - 13.97 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.69 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Bolero Neo
₹ 9.95 - 12.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू होंगे कार के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर नई अल्ट्रोज में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल होंगे। नई अपहोल्स्ट्री और रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड लेआउट केबिन के प्रीमियम फील को और बढ़ाएगा।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट अपने मौजूदा इंजन लाइनअप को बरकरार रखेगी। यानी कि कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर CNG इंजन का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, ग्राहकों को ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।