Hindi Newsऑटो न्यूज़vehicle washing best tips with eno and shampoo

गाड़ी धोते समय पानी में मिला लें ये 2 चीज, मैल की हो जाएगी छुट्टी; फिर से नई जैसी चमक उठेगी!

  • होली के मौके पर कई बार पक्का रंग हमारी गाड़ी को भी लग जाता है। जो फेवीकॉल या फेवीक्विक की तरह गाड़ी से चिपक जाता है। या यूं कहा जाए कि आसानी से नहीं निकलता। वो गाड़ी में दाग का काम करने लगता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी धोते समय पानी में मिला लें ये 2 चीज, मैल की हो जाएगी छुट्टी; फिर से नई जैसी चमक उठेगी!

होली के मौके पर कई बार पक्का रंग हमारी गाड़ी को भी लग जाता है। जो फेवीकॉल या फेवीक्विक की तरह गाड़ी से चिपक जाता है। या यूं कहा जाए कि आसानी से नहीं निकलता। वो गाड़ी में दाग का काम करने लगता है। रंग के इस दाग को जब हम बार-बार रगड़कर निकालते हैं तब ये गाड़ी के पेंट को भी डैमेज पहुंचा देता है। साथ ही, इस पर किसी कैमिकल का इस्तेमाल भी रंग निकालने के लिए नहीं किया जा सकता। ऐसे में हम यहां गाड़ी की सफाई का ऐसा टिप्स बता रहे हैं जिससे ना सिर्फ कलर निकल जाएगा बल्कि आपकी गाड़ी भी नई जैसी चमकने लगेगी।

ज्यादातर लोग अपने व्हीकल की धुलाई शैम्पू या सर्फ का यूज करते हैं। शैम्पू से धुलाई में गाड़ी में थोड़ी सी शाइनिंग आती है, लेकिन जब उसे सर्फ से धोया जाता है तब पानी सूखने के कुछ देर बाद गाड़ी पर सर्फ के व्हाइट निशान नजर आने लगते हैं। यानी उस पर फिर से गीला कपड़ा मारना पड़ता है। हालांकि, इस तरह से भी गाड़ी में चमक नहीं आती है। हालांकि, शैम्पू के साथ दो चीजों को मिलाकर गाड़ी को चमकाया जा सकता है। ये 2 चीजें ज्यादातर लोगों के घरों में मौजूद होती है।

ये भी पढ़ें:31 मार्च खत्म के बाद नहीं मिलेगी इस ई-स्कूटर पर सब्सिडी, अभी ₹10000 का फायदा

गाड़ी धोने के लिए आपको पानी में शैम्पू के साथ ENO और कोलगेट भी मिलना चाहिए। इन तीनों को एक मग (प्लास्टिक के डिब्बे) में मिलाना है। इसके लिए मग में आधे से भी कम पानी से भर लें। उसके बाद इसमें सबसे पहले शैम्पू का एक पाउच डालकर किसी पुराने टूथब्रश की मदद से मिलाएं। अब ब्रश करने जितना टूथपेस्ट मिला लें। आखिर में इसमें ENO का आधा पैकेट मिलाएं। अब पूरे घोल को मिलाकर बाइक पर जहां भी दाग-धब्बे या किसी दूसरे तरह के निशान बने हैं वहां पर ब्रश की मदद से लगाएं और रगड़कर साफ करें।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-बैटरी दोनों से चलेगी ये हाइब्रिड कार, 10 मिनट में 325Km रेंज तक रिचार्ज

दरअसल, ENO एक एंटासिड है, जिसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम कार्बोनेट और साइट्रिक एसिड मौजूद होता है। ये चीजों को फुलाने का काम करते हैं। ऐसे में जब इसे गाड़ी पर लगाया जाता है तो ये गाड़ी पर जमे मैल को फुला देता है। इतना ही नहीं, जब ये रंग पर लगाया जाता है तब रंग की पकड़ को ढीली करके फुला देता है। बाकी काम शैम्पू कर देता है। इस तरह गाड़ी से दाग हटाना आसान हो जाता है। आप इस घोल को ब्रश की मदद से पूरी गाड़ी पर लगा दें। बाद में पानी की मदद से इसे धो लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।