Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bloody dispute between two shopkeepers over customer 20 year old youth murdered by stabbing

कस्टमर को लेकर दो दुकानदारों के बीच खूनी विवाद, चाकू से हमला कर 20 साल के युवक का मर्डर

हरिद्वार-ऋषिकेश राजमार्ग से सटी लालजीवाला बस्ती में सोमवार देर रात ग्राहक को लेकर हुए विवाद में एक युवा दुकानदार की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए। पुलिस जांच कर रही है।

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, हिन्दुस्तान, Wed, 19 June 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on
कस्टमर को लेकर दो दुकानदारों के बीच खूनी विवाद, चाकू से हमला कर 20 साल के युवक का मर्डर

कस्टमर को लेकर दो दुकानदारों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि पुलिस भी सन्न रह गई। दोनों दुकानदारों के बीच झड़प  बाद मामला खूनी विवाद में बदल गया। आरोप है कि एक दुकानदार ने चाकू से हमला कर 20 साल के युवक का मर्डर कर दिया।

पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश राजमार्ग से सटी लालजीवाला बस्ती में सोमवार देर रात ग्राहक को लेकर हुए विवाद में एक युवा दुकानदार की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए।

रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। मृतक के पिता ने इस संबंध में आरोपी पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ पुत्र की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार लालजीवाला बस्ती में रामजीत सिंह और केदार सिंह खेरिया की आसपास किराना की दुकान है।

दोनों के बीच अक्सर ग्राहक को लेकर विवाद होता रहता है। सोमवार देर शाम ग्राहक को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। आरोप है कि केदार सिंह खैरिया ने चाकू से रामजीत पर हमला बोल दिया।

इसी दौरान रामजीत का 20 वर्षीय बेटा दिनेश जब बीच बचाव में आया तो केदार सिंह ने उस पर हमला बोल दिया। छाती पर चाकू लगने से बेटा बुरी तरह खून से लथपथ हो गया। इधर पिता के कंधे और माथे पर चाकू से वार होने पर वह भी लहूलुहान हो गया।

पुलिस ने बताया कि आस- पास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी केदार सिंह मौके से खिसक गया। सूचना मिलने पर रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक दिनेश दम तोड़ चुका था। आनन फानन में रामजीत सिंह को जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजीत को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है, उसकी हालत खतरे से बाहर है। जबकि दिनेश का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

आरोपी के खिलाफ रामजीत की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश करने में जुटी हुई है।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें