Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Somvati Amavasya Snan A dip in the Ganga in the harsh cold know this traffic plan

सोमवती अमावस्या स्नान: कड़ाके की ठंड में गंगा में आस्था की डुबकी, जान लें यह ट्रैफिक प्लान

  • मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु कतार में ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वार, लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 09:15 AM
share Share
Follow Us on

सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। सुबह से ही ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस अवसर पर हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लोग पहुंचे थे।

श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की। सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत पवित्र माना जाता है और इसे करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के किनारे पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने ब्रीफिंग के बाद अधीनस्थों के साथ हरकी पैड़ी क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्ती से यातायात प्लान लागू कराने के निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि सभी जोनल और सेक्टर अधिकारी समय से ड्यूटियों को चेक कर लें। हर जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों पर भीड़ बढ़ने की दशा में जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करें।

हर प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे।

मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु कतार में ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी दें। किसी को भी स्नान के लिए बहुत अधिक समय नहीं दिया जाए।

महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाए। घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहें।

एसएसपी ने कहा कि यातायात प्लान का पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। वाहनों को निर्धारित पार्किग में ही भेजा जाए। ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग न करें। ब्रीफिंग में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें