दलित -ओबीसी छात्रों के साथ खड़े हैं राहुल गांधी: जिलाध्यक्ष
दरभंगा में दलित, ओबीसी और ईबीसी छात्रों के साथ बैठक में प्रशासन द्वारा रोकने की घटना ने बिहार की राजनीति को प्रभावित किया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने इसकी आलोचना की और कहा कि सरकार...

छपरा, एक संवाददाता। दरभंगा में दलित, ओबीसी, ईबीसी के छात्रों से मिलने से रोकने की घटना ने बिहार की राजनीति की दिशा को बदल दी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए यह बातें कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी तीन दिनों से चल रही थी । प्रशासन की ओर से सफाई , सड़क निर्माण और अन्य व्यवस्था में भी सहयोग किया जा रहा था । अंतिम वक्त पर प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया जो बताने को काफी है कि सरकार कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति कैसा नजरिया रखती है।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि दरभंगा में विपक्ष के नेता ने तो दलित समाज के लिए एक ऐतिहासिक लड़ाई की बुनियाद रख दी है। इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बल छपरा, एक संवाददाता। शहर के रौजा स्थित राजद के प्रधान कार्यालय में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई। इंडिया गठबंधन के पदाधिकारीयों ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जिले के सभी 20 प्रखंडों व पंचायतों में जून माह में समन्वय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई। समन्वय समिति मे राजद के सुनील राव,शिवकुमार मांझी , कांग्रेस के बच्चू प्रसाद वीरू, प्रो कामेश्वर प्रसाद सिंह, सीपीआई के सुरेन्द्र सौरभ, रामबाबू सिंह, सीपीएम के बटेश्वर कुशवाहा,शिवशंकर यादव, माले के सभा राय , विजयेंद्र मिश्रा, वी आई पी के हरेंद्र सहनी, राजेश बिंद सदस्य बनाए गए। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय व मंच संचालन सीपीआई नेता सुरेंद्र सौरभ ने किया । बैठक में घटक दल कांग्रेस, वीआईपी, राजद, सीपीआई -सीपीएम के जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। समन्वय समिति का संयोजक राजद के सुनील राय को बनाया गया। सदस्य के तौर पर शिवकुमार मांझी , कांग्रेस के बच्चू प्रसाद वीरू, प्रो कामेश्वर प्रसाद सिंह, सीपीआई के सुरेन्द्र सौरभ, रामबाबू सिंह, सीपीएम के बटेश्वर कुशवाहा,शिवशंकर यादव, माले के सभा राय , विजयेंद्र मिश्रा, वी आई पी के हरेंद्र सहनी, राजेश बिंद बनाए गए।बैठक मे सुनील राय छपरा सदर, वीरेंद्र साह मुखिया, अमित नयन, मालिक यादव , सीपीआई के रामबाबू सिंह, महात्मा गुप्ता,के एन सिंह, हरिबलम सिंह, पप्पु कुशवाहा, सीताराम मांझी, सीपीएम के अहमद अली, बटेश्वर कुशवाहा, शिवशंकर यादव, राजेंद्र राय, माले के सभा राय, विजयेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या मे सभी दलों के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।