Tragic Deaths of Cousins Due to Low-Hanging Power Line Sparks Action from Electricity Department करंट से मौत के बाद बिजली तार को किया गया दुरुस्त, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Deaths of Cousins Due to Low-Hanging Power Line Sparks Action from Electricity Department

करंट से मौत के बाद बिजली तार को किया गया दुरुस्त

दरियापुर के पिरारी में करंट से दो चचेरे भाइयों, आलोक और अनीस की मौत हो गई। वे बारात से अपने नाना के घर गए थे और रात में रथ की छत पर सो रहे थे। लटके हुए 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से उनकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 18 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
करंट से   मौत के बाद बिजली  तार को किया गया दुरुस्त

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी में करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद बिजली विभाग जगा। शनिवार की रात को ही अधिकारियों व बिजली कर्मियों ने झुके तार को टाइट कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटक गया था। दोनों चचेरे भाइयों की मौत का कारण लटका तार ही है। गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता के 20 वर्षीय आलोक कुमार सिंह व 18 वर्षीय अनीस कुमार सिंह बारात के साटा से रथ लेकर अपने नाना पिरारी गांव के मिश्रीलाल सिंह के यहां चले आये।

रात में ही दोनों रथ की छत पर सोने चले गए। इसी बीच बिजली के लटके 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। करंट से दोनों की मौत के बाद ग्रामीण बिजली विभाग पर सवाल उठाने लगे। तब जाकर लटके तार को बिजली कर्मियों ने टाइट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।