Tragic Death of Youth Due to Electric Shock in Manasar Chhapra करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of Youth Due to Electric Shock in Manasar Chhapra

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

कोपा थाना क्षेत्र के मानसर में करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार प्रसाद की मौत हो गई। वह शौच के लिए जा रहा था, तभी बिजली का तार गिर गया। परिजनों में हाहाकार मच गया। शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 18 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
 करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

कोपा। कोपा थाना क्षेत्र के मानसर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान मानसर गांव के ही प्रेमचंद प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार प्रसाद बताया गया। रविवार को सुबह शौच करने जा रहा था। बिजली के तार टूटकर गिरा था। तभी करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे स्वास्थ्य मंत्री नगरा।

नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी व कोरेया पंचायत के धरमपुर गांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे। जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन ने दी। नगरा के पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को तोड़कर नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है जो कि छह करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ। यह भवन पांच मंजिला है जिसमें कुल 30 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अत्याधुनिक भवन का निर्माण लगभग डेढ़ वर्षों में पूरा हुआ। लगभग तीन माह पूर्व ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे क्षेत्रवासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। हालांकि अब तक इस भवन का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ था। उधर कोरेया पंचायत के धरमपुर गांव में भी उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर पूरी तरह तैयार है जिसका उद्घाटन भी आज ही स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। लोगों को उम्मीद है कि अस्पताल में महिला और शिशु चिकित्सक,ड्रेसर, कंपाउंडर,अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी शीघ्र की जाएगी। 58 लोगों को अलग-अलग मामले में भेजा गया जेल छपरा, हमारे संवाददाताl जिले में अपराधियों तथा फरार वारंटी व शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार समकालीन अभियान चलाया जा रहा हैl सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पिछले 24 घंटे चलाए गए अभियान के तहत 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैl 88 वारंट, एक कुर्की का निष्पादन किया गया हैl असामाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन बिक्री भण्डारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त की गई हैl अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई गठित छपरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा की नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। नव निर्वाचित इकाई में डॉ जया पांडेय को पुनः नगर अध्यक्ष व आशीष प्रजापति को नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया। नगर उपाध्यक्ष डॉ नीतू कुमारी, डॉ एकता अग्रवाल, डॉ बी. एस. साहू, डॉ दिनेश बलंभ, नगर सह मंत्री रवि सिंह राणा, कृपा कुमारी, शिवम मिश्रा, प्रिया कुमारी, रंकित सिंह व राहुल पासवान को बनाया गया। छात्रा कार्य प्रमुख स्मिता कुमारी, छात्रा कार्य सह प्रमुख अदिति कुमारी, मीडिया संयोजक आदित्य प्रसाद, मीडिया सह संयोजक अंगद कुमार पटेल, सोशल मीडिया संयोजक योगेश कुमार को बनाया गया। नगर कोषाध्यक्ष विशाल कनोडीया, कार्यालय मंत्री ऋतिक कुमार, एस एफडी संयोजक आदर्श राज, एस एफडी सह संयोजक राजीव रंजन, अंकुर कुमार, शिवानी शर्मा, एस एफ एस संयोजक अर्पित शारदा, सह संयोजक सलोनी कुमारी, आयुष कुमार, कला मंच संयोजक अनिकेत कुमार, कला मंच सह संयोजक सोनू कुमार, खेलो भारत संयोजक सागर कुमार, खेलो भारत सह संयोजक अभिनंदन कुमार, फार्मविजन संयोजक आर्यन कुमार, छात्रा कार्य प्रमुख स्मिता कुमारी को बनाया गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, यश कुमार, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, राजीव कुमार, निहाल कुमार, कुंदन कुमार को बनाया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ बबीता वर्धन, जिला प्रमुख डॉ अनुपम सिंह, प्रांत एस एफ एह प्रमुख डॉ अनुज कुमार, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद जी, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक नीरज यादव, जिला सह संयोजक अमर पांडेय, राजन सिंह, सचिन चौरसिया, अंकित सिंह , विनोद कुमार, अभिषेक सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। चिरांद के बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 11 जून को डोरीगंज। चिरांद के बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 11 जून को होगी। इसमें सारण वासियों को बंगाली बाबा घाट पर काशी के दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा। आगामी 11 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाली बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा। महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे। वही वाराणसी के पंडित ,पुरोहित ,शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा । चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के तिवारी घाट स्थित श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में परिषद के संरक्षक श्री श्री 1008 श्री कृष्ण गिरि उर्फ नागा बाबा के अध्यक्षता में हुई। इसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें चिकित्सा सेवा, पर्यावरण ,शिक्षा ,नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे। कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा भी महाआरती का हिस्सा बनेंगे। बंगाली बाबा घाट पर कलाकारों का जमावड़ा भी होगा। जिसमें नृत्य, संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन भी किया गया। उक्त अवसर पर हरिद्वार सिंह, रघुनाथ सिंह,राशेश्वर सिंह, सुशील पाण्डेय, हरिमोहन कुमार, सुमन साह राजकिशोर प्रसाद, मोहन पासवान, बिपीन बिहारी रमन,अमृत सागर, रूपेश कुमार पांडेय, अर्जुन कुमार, भरत पासवान, जय दिनेश पाण्डेय, मुकेश कुमार सिंह, राजकिशोर चौरसिया,चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।