Tragic Death of Young Laborer in Gujarat Factory Accident लोहे की पटरी शरीर पर गिर जाने से युवक की मौत , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of Young Laborer in Gujarat Factory Accident

लोहे की पटरी शरीर पर गिर जाने से युवक की मौत

त्रिलोकचक पंचायत के युवक मनजीत कुमार की गुजरात में फैक्ट्री में काम करते समय लोहे की पटरी गिरने से मौत हो गई। उनका शव रविवार को गांव लाया गया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक चार भाइयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 18 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
लोहे की पटरी शरीर पर गिर जाने से युवक की मौत

दिघवारा निसं। प्रखंड क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत के त्रिलोकचक गांव के युवक की गुजरात के जामनगर ने बीते गुरूवार को फैक्ट्री में काम करने के दौरान लोहे की पटरी शरीर पर गिर जाने से मौत हो गई थी। गुजरात पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतक मजदूर युवक का शव रविवार को जैसे ही गांव में पहुंचा कि शोक की लहर दौड़ गई व स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। स्वजनों के सामने आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। त्रिलोकचक गांव के भोला सिंह के पुत्र मनजीत कुमार गुजरात के जामनगर में सुरज इंटरप्राइजेज नामक स्टील प्लांट में मेहनत मजदूरी कर घर का आजीविका का चलाता था।

विगत गुरूवार को ड्यूटी के क्रम में उसके शरीर पर लोहे का पटरी गिर गई। इससे उसमे दब कर मनजीत की मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। युवक की मौत के बाद स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरा गांव गमगीन हैं। मृतक का अंतिम संस्कार त्रिलोकचक गंगा नदी घाट पर किया गया। राजनीतिक रूप से पिछड़ा है ब्राह्मण समाज फोटो:21 शहर में रविवार को आयोजित राजनीतिक चिंतन शिविर में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोग छपरा , एक संवाददाता। सारण के चार विधानसभा क्षेत्र बहु संख्यक रहने के बावजूद ब्राह्मण समाज को एक भी विधानसभा क्षेत्र से किसी पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया जाता। शहर में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित राजनीतिक चिंतन शिविर में वक्ताओं ने यह सवाल उठाया। लोगों ने कहा कि समय के अनुकूल ब्राह्मण समाज आगामी चुनाव में अपना निर्णायक फैसला ले सकते हैं। शिविर में लोगों ने चिंतन किया कि आखिर राजनैतिक रुप से यह वर्ग लगातार उपेक्षित क्यों होता जा रहा है । सारण जिला के धार्मिक महत्व वाले स्थलों को उपेक्षित कर दूसरे जिलों में क्यों ले जाया जा रहा है।अहिल्या उद्धार स्थल ,रामायण सर्किट में सारण क्यों उपेक्षित है। ब्राह्मण समाज की सामाजिक, राजनैतिक ,सांस्कृतिक उत्थान और सामाजिक समरसता मजबूत होकर कैसे निखरेंगे इस पर भी चिंतन किया गया।उक्त चिंतन शिविर में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुभाष पाण्डेय,झारखण्ड प्रभारी पंडित संजय कुमार पाठक, महाराष्ट्र प्रभारी प्रो विमलेश तिवारी बबलू बाबा,गुजरात प्रभारी पंडित शशि प्रकाश मिश्रा मनोज, बंगाल प्रभारी आचार्य पंडित अंजनी कुमार मिश्रा ,बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित श्याम सुन्दर मिश्रा,प्रदेश सचिव पंडित मनीष कुमार पाण्डेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंडित दिवाकर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी पंडित राजू रंजन तिवारी ,परशुराम धर्म सेवा संघ प्रभारी घनश्याम मिश्र , नगर अध्यक्ष नितेश कुमार दुबे सहित दर्जनों समाज के लोगों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।