सिंदूर ऑपरेशन व सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा
फोटो-6 रविवार को जलालपुर में तिरंगा यात्रा निकालते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह व अन्य जेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के नेतृत्व में जलालपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। पहलगांव हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों के विरुद्ध चलाए गए सिंदूर ऑपरेशन व सेना के सम्मान में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के नेतृत्व में जलालपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा सांसद आवास से शुरू होकर महेंद्र मिश्र स्मारक होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि आतंकी हमले के विरुद्ध सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे सेना के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया । उन्होंने कहा कि मैं सेना के जवानों और उनके शौर्य का हृदय से सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा हर गांव एवं बूथ स्तर पर भी निकाली जाएगी। भाजपा कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से सेना के पराक्रम को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। तिरंगा यात्रा में जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, राज्य परिषद के सदस्य हेमनारायण सिंह, मांझी विधानसभा के प्रभारी मंकेश्वर सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, गुड्डू चौधरी, खुशबू ठाकुर, मांझी विधानसभा के युवा नेता अमरजीत सिंह, प्रमोद सीग्रीवाल, राणा प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय, दीपू चतुर्वेदी, अजीत कुमार सिंह, रामकुमार मिश्र व अन्य थे। अमेरिका के हस्तक्षेप से भारत की छवि को धक्का : तारिक अनवर मशरक। एक संवाददाता पूर्व केंद्रीय मंत्री कॉंग्रेस सांसद तारिक अनवर शनिवार की देर संध्या मशरक के चरिहरा गांव पहुँचे । वहां कॉंग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं संग बैठक की। सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाकर भारतीय सेना ने हिम्मत व हौसला दिखाया। पर इस कार्रवाई के दौरान अमेरिका के हस्तक्षेप पर संघर्ष विराम करने से भारत के विश्व गुरू बनने की छवि को धक्का पहुंचा है। मशरक प्रखंड के चरिहारा गांव में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के आवास पर सांसद ने कहा कि शिमला समझौता के दौरान इन्दिरा व भुट्टो के बीच हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच किसी तरह के मतभेद को द्विपक्षीय वार्ता कर समाधान निकालने की बात हुई थी। पहली बार अमेरिका का हस्तक्षेप हुआ है जो भारत के लिए दुखद है। इससे पूर्व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद का भव्य स्वागत फूल माला और अंग वस्त्र देकर किया गया। सांसद ने अगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जल्द ही सीटों का बंटवारा आपसी सहमति से कर लिया जाएगा। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय राय, बिनोद ठाकुर व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।