डीएम ने खराब रैंकिंग पर जताई नाराजगी
Bagpat News - डीएम अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को टॉप-10 में लाने का निर्देश दिया और पीएम सूर्य घर योजना के तहत अधिक लाभार्थियों को जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही,...

डीएम अस्मिता लाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अप्रैल माह में खराब रैंकिंग वाले विभागों की कड़ी फटकार लगाई और टॉप-10 में स्थान लाने के निर्देश दिए। निपुण परीक्षा, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, पीएम सूर्य घर योजना, फैमिली आईडी व सूक्ष्म उद्योग विभाग की खराब रैंकिंग पर संबंधित अधिकारियों को सचेत किया गया। डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अधिक लोगों को लाभ दिलाने पर जोर दिया। सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूरा करने को कहा। इसके साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में डीएम ने खेल सुविधाएं बढ़ाने, स्विमिंग पूल की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीवीओ अखिलेश चौबे, सीएमओ डॉ. तीरथ लाल समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। ------- 26 विभाग लगाएंगे 13.70 लाख पौधे डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक हुई। वर्ष 2025 में 26 विभागों द्वारा कुल 13,70,100 पौधे लगाए जाएंगे। डीएम ने वृक्षारोपण को "महा उत्सव" के रूप में मनाने, हिंडन व कृष्णा नदी किनारे गुणवत्तापूर्ण पौधे लगाने और तालाबों की सफाई की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान हरियाली और मानवता से जुड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।