कोचाधामन में 13.95 करोड़ से बनने वाले 3 पुल व दो सड़कों का हुआ शिलान्यास
सांसद व विधायक ने विभिन्न विकास योजनाओं की रखी नींव कोचाधामन में 13.95 करोड़ से वाले 3 पुल वकोचाधामन में 13.95 करोड़ से वाले 3 पुल वकोचाधामन में 13.95

सांसद व विधायक ने विभिन्न विकास योजनाओं की रखी नींव बिशनपुर, निज संवाददाता। कांग्रेस पार्टी से किशनगंज के सांसद डॉ मो जावेद आजाद व कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में लगभग 13.95 करोड़ की लागत से बनने वाली 3 पुल व 2 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में दुबरा से मस्तलिया तक 5.07 किलोमीटर सड़क का निर्माण 4.92 करोड़ की लागत से, दुबरा से मस्तलिया चैनल 4.58 किलोमीटर पर 1.46 करोड़ की लागत से 17.5मीटर लम्बे पुल का निर्माण, भवानीगंज से शाहपुर चैनल 51 किलोमीटर पर 1.56 करोड़ की लागत से 17.5मीटर लम्बे पुल का निर्माण, पिपला से चरिया भाया हिम्मतनगर चैनल 44 किलोमीटर पर 1.45 करोड़ की लागत से 17.5 मीटर लम्बे पुल का निर्माण तथा बहिकोल से टिटिहा भाया बलिया 6.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण 4.56 करोड़ रुपया की लागत से किया जाना है।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र के सम्रग विकास को लेकर प्रयास जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क व पुल निर्माण कार्य जारी है। विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में दो सड़क व तीन पुल के निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा। इन सड़क व पुल निर्माण की मांग क्षेत्र के लोगों की काफी दिनों से थी। निर्माण कार्य शुरू से लोगो में हर्ष का माहौल है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, परवेज आलम, आफाक आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम,अकबर अली, शंभू यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।