सीबीएसई बोर्ड: 12वीं में वंशिका और रिया ने किया कमाल
Bagpat News - मंगलवार को सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। मानविकी वर्ग में वंशिका चौधरी ने 98.6% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में वंशिका जैन ने 96.8% और विज्ञान में अभिषेक गौर ने 96% अंक प्राप्त...

मंगलवार दोपहर अचानक सीबीएसई बोर्ड ने पहले 12वीं और कुछ ही देर बाद 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट घोषित हुआ तो उत्तीर्ण हुए छात्रों के चेहरे पर आई खुशी देखते ही बनती थी। मानविकी (ह्यूमैनिटीज) वर्ग में एल्पाइन पब्लिक स्कूल लूम्ब की छात्रा वंशिका चौधरी ने 98.6 फीसदी अंकों के साथ सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। कॉमर्स वर्ग में ग्रोवेल स्कूल की छात्रा वंशिका जैन ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ तथा विज्ञान वर्ग में कोणार्क विद्यापीठ के छात्र अभिषेक गौर ने सर्वाधिक 96 फीसदी अंक प्राप्त किए। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो छात्राओं ने इस बार भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जनपद का किला फतह कर दिखाया।
सीबीएसई बोर्ड स्कूलों में जिस प्रकार का रिजल्ट इस बार रहा है, उसका नजारा स्कूलों में साफ देखा जा सकता था। ढोल नगाड़ों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों संग शिक्षक भी जमकर थिरके। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी रिजल्ट और मिठाई का डब्बा लिए स्कूलों में पहुंचे जहां पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस बार गत वर्ष की अपेक्षा सभी स्कूलों का रिजल्ट शानदार रहा। मानविकी (ह्यूमैनिटीज) वर्ग में एल्पाइन पब्लिक स्कूल लूम्ब की छात्रा वंशिका चौधरी ने 98.6 फीसदी अंकों के साथ सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। इसी स्कूल की छात्रा रिया चौहान ने मानविकी वर्ग में ही 98.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा कॉमर्स वर्ग में ग्रोवेल स्कूल की छात्रा वंशिका जैन ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में कोणार्क विद्यापीठ के छात्र अभिषेक गौर ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किये। यह पहला मौका था जब एक ही स्ट्रीम और एक ही स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉप तीन स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया। जेपी पब्लिक स्कूल की छात्रा ईशांकी ने मानविकी वर्ग में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। लार्ड महावीरा एकेडमी की छात्रा स्नेहा व ग्रोवेल स्कूल की छात्रा रिद्धि जैन ने कॉमर्स वर्ग में संयुक्त रूप से 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किये। गत वर्ष के रिकॉर्ड को भी किया धराशाही बागपत/बड़ौत/खेकड़ा। गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की बात करें तो सभी स्कूलों ने अपने प्रदर्शन को और अधिक सुधारने का प्रयास किया। कुछ स्कूलों के बच्चों ने गत वर्ष के प्रदर्शन को पछाड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। जेपी पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्यापीठ, एनएस काठा, कोणार्क विद्यापीठ, लक्ष्य पब्लिक स्कूल, सेंट एंजिल्स, विजयीभाव विद्यापीठ, जौहर पब्लिक स्कूल, ग्रोवेल स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, लॉर्ड महावीरा एकेडमी, चौधरी केहर सिंह, रेजोनेंस स्कूल, स्याद्वाद जैन एकेडमी, गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्य पब्लिक स्कूल आदि सभी स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया। ह्यूमैनिटीज में विज्ञान के मुकाबले खूब बरसे अंक बागपत। सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के छात्रों ने विज्ञान और गणित के मुकाबले ज्यादा अंक हासिल किए हैं। बागपत के टॉपरों में ह्यूमैनिटीज के छात्र अधिक हैं। इन्होंने मनोविज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, राजनीति शास्त्र विषयों में 100 फीसदी अंक हासिल किये है। ह्यूमैनिटीज के प्रति बच्चों में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जबकि विज्ञान वर्ग के छात्रों को कमेस्ट्री, फिजिक्स और मैथ में 97 से 100 अंक मिले हैं। अंग्रेजी में भी बच्चों ने 97 से 99 अंक पाए हैं। लड़कियों ने फिर मारा मोर्चा बड़ौत। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यह सिद्ध कर दिया कि वे इस क्षेत्र में अग्रणी ही रहेगी। जेपी पब्लिक स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, ग्रोवैल स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, लॉर्ड महावीरा एकेडमी, चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल, जौहर पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्यापीठ, एनएस काठा, कोणार्क विद्यापीठ, लक्ष्य पब्लिक स्कूल, सेंट एंजिल्स समेत अन्य सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से 60 प्रतिशत संख्या लड़कियों की ही थी जबकि लडके 40 प्रतिशत पर ही सिमट कर रह गए। एक विशेष बात यह थी कि सभी स्कूलों में टॉप करने वाले बच्चों में लड़कियां ही अव्वल रही। सेल्फी लेकर किया खुशी का इजहार बड़ौत। रिद्धि, वंशिका, दीक्षा, ईशा, अग्रिमा आदि ने सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया। कोई सिविल सर्विस में अभी से जाने की तैयारी के लिए जुटने की बात कह रहा था तो कोई इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए था। जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रोवेल स्कूल, लार्ड महावीरा एकेडमी, जोहर स्कूल में छात्राओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अपने विद्यालयों में मिठाई के डब्बों के साथ पहुंचे इन विद्यार्थियों ने शिक्षकों को मिठाई खिला उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। अभी से इंजीनियर बनने का ख्वाब संजोए हुए ये छात्र इतने खुश नजर आए कि इनके पांव भी जमीन पर नहीं टिक रहे थे। फोन पर स्वयं की सेल्फी लेना, अपने दूसरे दोस्तों को फोन पर चिल्ला-चिल्लाकर सूचना देने के फेर में ये छात्राएं यह भी भूल गई कि उनके साथ उनके आसपास शिक्षक भी मौजूद हैं। सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। बेटियों ने कामयाबी की इबारत लिखी। अधिकांश स्कूलों का रिजल्ट शानदार रहा। स्कूलों में रहा जश्न का माहौल, ढोल की थाप पर थिरके बच्चे बागपत। नेट पर परीक्षाफल जानने के तुरंत बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्साह के साथ अपने-अपने विद्यालयों की ओर दौड़ लिए। यहां पर उल्लासभरे माहौल में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया तो शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। स्कूलों में ढोल की थाप पर उत्तीर्ण हुए बच्चों के साथ शिक्षकों एवं संचालकों ने भी थिरकते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। गत शैक्षिक सत्र के परीक्षा परिणाम से इस बार के परीक्षा परिणाम से तुलना की जाए तो इस बार स्कूलों के प्रदर्शन में गिरावट आई है जबकि छात्रों ने इस बार अपना प्रदर्शन सुधारा है। सभी स्कूलों में शाम तक विद्यार्थी अपने शिक्षकों संग थिरकते हुए नजर आए। जेपी पब्लिक स्कूल की निदेशिका शरण शर्मा, निदेशक गौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा ने उत्तीर्ण मेधावियों को सम्मानित किया। लॉर्ड महावीरा एकेडमी में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह डांगी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ट्राफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एल्पाइन पब्लिक स्कूल की निदेशिका पंकज इंसा, वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, जौहर स्कूल की प्रधानाचार्या रचना जौहर, विजयीभव विद्यापीठ की चेयरपर्सन पूजा मान ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया। फिजिक्स विषय में रहे फिसड्डी बागपत। इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के इस बार भी हर बार की तरह पंसदीदा विषय गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान रहे। इन तीनों विषयों में छात्रों ने उम्मीद से कहीं अधिक बढ़कर अंक प्राप्त किए जबकि अधिकांश बच्चों का अंग्रेजी विषय कमजोर रहा। इसी विषय में 70 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने कम अंक प्राप्त किए। बिना अतिरिक्त टयूशन के मनवाया प्रतिभा का लोहा उत्तीर्ण हुए बच्चों ने अपने माता-पिता और शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर खुशी का इजहार किया। इस परीक्षा परिणाम के बाद मानो उत्तीर्ण हुए बच्चों के पंख निकल आए हो। अधिकांश बच्चों का कहना था कि बिना किसी अतिरिक्त ट्यूशन के यह सफलता प्राप्त की है और उसे इस मुकाम को हासिल करने में उसके मम्मी-पापा व शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। जेपी पब्लिक स्कूल में ढोल की थाप पर थिरकते हुए शिक्षकों व बच्चों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इंटरमीडिएट टॉप 10 की संशोधित लिस्ट--- 1.. नाम: वंशिका चौधरी अंक: 493 प्रतिशत: 98.6% स्टीम: ह्यूमैनिटीज स्कूल: एल्पाइन पब्लिक स्कूल, लूम्ब 2. नाम: रिया चौहान अंक: 492 प्रतिशत: 98.4% स्टीम: ह्यूमैनिटीज स्कूल: एल्पाइन पब्लिक स्कूल, लूम्ब 3. नाम: वंशिका जैन अंक: 484 प्रतिशत: 96.8% स्टीम: कॉमर्स स्कूल: ग्रोवेल स्कूल बड़ौत 4. नाम: समृद्धि तोमर अंक: 481 प्रतिशत: 96.2% स्टीम: ह्यूमैनिटीज स्कूल: माउंट लिट्रा स्कूल, बड़ौत 5. नाम: अभिषेक गौर अंक: 480 प्रतिशत: 96.0% स्टीम: विज्ञान स्कूल: कोणार्क विद्यापीठ खेकड़ा 6. नाम: इशांकी अंक: 479 प्रतिशत: 95.8% स्टीम: ह्यूमैनिटीज स्कूल: जेपी पब्लिक स्कूल, बड़ौत 6. नाम: स्नेहा अंक: 479 प्रतिशत: 95.8% स्टीम: कॉमर्स स्कूल: लार्ड महावीरा एकेडमी, बड़ौत 6. नाम: रिद्धि जैन अंक: 479 प्रतिशत: 95.8% स्टीम: कॉमर्स स्कूल: गोवेल स्कूल, बड़ौत 7. नाम: अभिनंदन चौधरी अंक: 478 प्रतिशत: 95.6% स्टीम: ह्यूमैनिटीज स्कूल: जेपी पब्लिक स्कूल, बड़ौत 7. नाम: अग्रिमा जैन अंक: 478 प्रतिशत: 95.6% स्टीम: कॉमर्स स्कूल: वनस्थली पब्लिक स्कूल, बड़ौत 7. नाम: अन्नपूर्णा अंक: 478 प्रतिशत: 95.6% स्टीम: कॉमर्स स्कूल: एल्पाइन पब्लिक स्कूल, लूम्ब 8. नाम: सृष्टि अंक: 474 प्रतिशत: 94.8% स्टीम: कॉमर्स स्कूल: गुरुकुल विद्यापीठ खेकड़ा 9. नाम: स्मिता करदम अंक: 472 प्रतिशत: 94.4% स्टीम: विज्ञान स्कूल: होली चाइल्ड एकेडमी, खेकड़ा 10. नाम: शगुन खारी अंक: 470 प्रतिशत: 94.0% स्टीम: विज्ञान स्कूल: सर्वोदय पब्लिक स्कूल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।