कम नामांकन पर शिक्षकों की जबावदेही, नोटिस भी होंगे जारी
Bagpat News - बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाएं नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरुक कर रहे हैं। पिछले सत्र में 75 हजार छात्रों का नामांकन हुआ था। प्राइवेट...

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं पर नामांकन बढ़ाने जाने का दबाव है। शिक्षक व शिक्षिकाएं गांवों में जाकर बच्चों अभिभावकों को जागरुक कर रहे हैं। जनपद में 532 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पिछले सत्र में करीब 75 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन रहा। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसे लेकर लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। एमडीएम सहित स्कूल यूनिफार्म आदि योजनाओं का लाभ परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन को बढ़ाने के लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे।
पिछले साल की अपेक्षा दस फीसदी अधिक नामांकन कराएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं पर नामांकन बढ़ाने जाने का दबाव है। शिक्षक व शिक्षिकाएं घर घर जाकर अभिभावकों को जागरुक कर रहे हैं। जिससे कि परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन हो सके। शिक्षकों को डर सता रहा है यदि नामांकन में कमी रह गई तो विभागीय अधिकारियों के स्तर से कार्रवाई तय न कर दी जाए। ----- प्राइवेट स्कूल देते हैं प्रभोलन लगातार प्राइवेट स्कूलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। गांव गांव में निजी स्कूलों के खुल जाने से परिषदीय विद्यालय में नामांकन कम होता जा रहा है। तमाम सुविधाएं दिए जाने के बाद भी प्राइवेट स्कूलों के स्तर से बच्चों के अभिभावकों को फीस कम करने से लेकर तमाम तरह के प्रभोलन दिये जाते हैं। जिस वजह से तमाम अभिभावक प्राइवेट स्कूल संचालकों के चंगुल में फंस जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।