हमारी सरकार बनी तो माई बहन योजना होगी लागू: राजद
ोज चार एंकर:हमारी सरकार बनी तो माई बहन योजना होगी लागू: राजदहमारी सरकार बनी तो माई बहन योजना होगी लागू: राजदहमारी सरकार बनी तो माई बहन योजना होगी लागू

खगड़िया । नगर संवाददाता राजद की सरकार बनी तो सूबे में माई बहिन योजना लागू की जाएगी। यह बातें राजद द्वारा मंगलवार को आयोजित बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के करूआमोड़ में सामाजिक न्याय परिचर्चा पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक एज्या यादव ने कही। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा की है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर सभी महिलाओं को 25 सौ का महीना दिया जाएगा। नि:शक्तजन/दिव्यांगजन पेंशन के तहत हर महीने मिलने वाले चार सौ रुपया से बढ़ाकर 15 सौ किया जाएगा।
जबकि विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा माताओं-बहनों को हर महीने पांच सौ रुपए का पेंशन मिलेगा। वृद्धजन पेंशन के तहत भी 1500 रुपया दिये जायेंगे। प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक एज्या यादव ,चुल्हाई कामत ,नीरज सहनी और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौथम प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल और मंच संचालन बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव ने किया। स्थानीय वरिष्ठ राजद नेता आाशीष रंजन सिंह पटेल ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। वही तेजस्वी यादव के किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही वक्ता चुल्हाई कामत और नीरज सहनी ने कहा कि राष्टीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है एवं उनके बिहार के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है। राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के दबे कुचले शोषित पीड़ित , गरीब, मजदूर, किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार दिलाने के साथ -साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के ही तरह नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह करते हैं उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख लोगों को नौकरी देगें। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा-नीतीश के 20 साल के कार्यकाल में मंहगाई से त्रस्त बिहारवासी राशन-तेल के लिए भी तरस गए हैं। अब तो तेजस्वी से ही उम्मीद है। तेजस्वी ही आयेंगे तो हमें महंगाई की जाल से निकालेंगे। इसलिए आप लोग इस सामाजिक न्याय परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षित होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किए गए कार्य को गांव-गांव और बूथ स्तर तक जाकर लोगों को समझाने काम करें साथ ही साथ वोटिंग दिन बूथ पर और गिनती के दिन काउंटिंग हॉल में भी तटस्थ रहें। इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला महासचिव लड्डु रजक,चंदन सिंह, जिला सचिव प्रदीप नायक, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, एसीएसटी जिलाध्यक्ष शशि पासवान, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता आशीष रंजन, राजेश यादव, विन्देश्वरी सहनी, अरविंद सिंह, धनंजय यादव, सुरेश यादव,नवल यादव, राजद नेता सुमित कुमार, अफरोज आलम, इंकलाब आलम,अटल कुमार, कार्तिक पटेल, बिशी यादव, संतोष कुमार सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।