Farmer Seriously Injured by Bull Attack in Pakhnapur Village सांड ने किसान को पटककर घायल किया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmer Seriously Injured by Bull Attack in Pakhnapur Village

सांड ने किसान को पटककर घायल किया

Saharanpur News - गंगोह थाना क्षेत्र के गांव पखनपुर में एक किसान कंवरपाल को सांड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान ने अपने पशुओं को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक सांड ने पीछे से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसकी चीख...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 14 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
सांड ने किसान को पटककर घायल किया

गंगोह थाना क्षेत्र के गांव पखनपुर में मंगलवार को सांड ने किसान को पटक दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जब किसान की चीख सुनी तो भागकर उसकी जान बचाई। इससे किसान के पैर को सांड ने कुचल दिया। गांव पखनपुर निवासी कंवरपाल किसान है। घेर में किसान के पशु बंधे हुए थे। उसने अपने घेर में बंधे पशुओं के पास से दो सांडों को घेर में आने से रोक दिया। सांड उस समय तो पीछे हट गए। मगर एक सांड़ ने कंवरपाल पर पीछे से हमला कर पटक दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

किसान की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने भागकर जान बचाई। घायलावस्था में उसे सहारनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रधान ओमसिंह व अन्य ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने लावारिस गोवंश और सांडों को गौशाला भिजवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।