Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi Adityanath inaugurated and laid the foundation stone of projects worth 103 crore in Gorakhpur

सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 103 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, इन योजनाओं का लोकार्पण भी किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खोराबार में गोरक्षनगरी के पहले कल्याण मंडपम समेत 102.71 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण किया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, गोरखपुरThu, 13 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 103 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, इन योजनाओं का लोकार्पण भी किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खोराबार में गोरक्षनगरी के पहले कल्याण मंडपम समेत 102.71 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कल्याण मंडपम का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 76.40 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 26.31 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बना कल्याण मंडपम शामिल है। 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाले मंडपम में मल्टीपरपज हॉल के अलावा 8 कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, कांफ्रेंस हाल है। इसमें एक साथ दो मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के साथ कल्याण मण्डपम का निरीक्षण भी किया। उनके साथ नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, निरंकार सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान, कल्याण मण्डपम का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था यूपी जल निगम की सीएण्डडीएस यूनिट 14 के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप चौरसिया, परियोजना प्रबंधक मनीष चंद और स्थानिक अभियंता ओपी यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:वाराणसी जा रहे फ्रांसीसी कपल बस छूटने से कानपुर में भटके, यूपी पुलिस ने की मदद
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों पर सख्त हुई यूपी पुलिस, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लाउडस्पीकरों पर रोक की मांग खारिज, नियमों का उल्लंघन नहीं

इन कार्यों का होगा किया शिलान्यास

80 लाख से चरगांवा जीटीएस परिसर में रिक्त भूमि पर पौधारोपण, पार्क फाउंडेशन एवं पेविंग निर्माण।

6.50 करोड़ से 05 टीपीडी क्षमता का डोमेस्टिक हजार्डस वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण।

01 करोड़ की लागत से घंटाघर का सौन्दर्याकरण।

50 लाख की लागत से 05 वार्ड ऑफिस का निर्माण।

23.88 करोड़ से विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली एवं अन्य कार्य।

2.83 करोड से महानगर के वाहन पार्किंग स्थलों पर सुविधाओं का विकास।

2 करोड़ से विभिन्न क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट।

24 करोड़ से महानगर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली एवं अन्य निर्माण कार्य ।

14.89 करोड़ से महानगर के विभिन्न वार्डों, चौरीचौरा, कैम्पियरगंज एवं चिल्लूपार नगर पंचायत में सड़क, नाली निर्माण।

इन कार्यो का किया लोकार्पण

67.55 से एकला बन्धा से पशु शवदाह गृह तक सड़क का निर्माण।

4.55 करोड़ से गैस आधारित पशु शवदाहगृह का निर्माण।

12.94 करोड़ से महानगर के वार्डों, चिल्लूपार, सहजनवां एवं बासगांव नगर पंचायत में सड़क-नाली निर्माण।

02.46 करोड़ से महादेवपुरम् से रामगढ़ताल में प्रस्तावित फेज-2 पम्पिंग स्टेशन तक नाला निर्माण।

96.94 लाख से नगर निगम अन्तर्गत महेवा स्थित कान्हा उपवन गोशाला में शेड निर्माण।

4.71 करोड़ रुपये से खोराबार में नव निर्मित कल्याण मंडपम का निर्माण।

मिनी एमआईजी के निर्माण का भी सीएम योगी ने लिया जाएजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के निर्माण कार्यो का जाएजा लिया। यहां निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग में प्राधिकरण 91.56 करोड़ रुपये से प्राधिकरण 6.63 एकड़ में 14 मंजिला टॉवर बना रहा। यहां 420 मिनी एमआईजी फ्लैट निर्माणाधीन हैं। प्रत्येक फ्लैट की कीमत तकरीबन 28.58 लाख रुपये होगी। यहां चाहरदीवारी का काम पूरा हो चुका है। ब्लॉक एक में स्टिल्ट समेत 12 मंजिल तक निर्माण हो चुका है। वहीं, ब्लॉक 2 में स्टिल्ट का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री यहां पर सैम्पल फ्लैट का जायजा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें