धर्मस्थल की मूर्ति टूटने पर संगठनों ने किया हंगामा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के बहारगंज गांव में एक धर्मस्थल की मूर्ति को तोड़ने से ग्रामीणों में हंगामा हुआ। अधिकारियों ने मूर्ति का विसर्जन करवाई और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बजरंग दल और विश्व हिंदू...

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के बहारगंज गांव में एक धर्मस्थल की मूर्ति को तोड़ कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। मूर्ति टूटने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। वहां पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह उनको समझाया और मूर्ति विसर्जित कर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गांव पहुंच गए और एक हफ्ते में इस तरह की दो घटनाएं होने से पुलिस और प्रशासन के खिलाफ फिर हंगामा करने लगे। इस बार जिला मुख्यालय से एएसपी को आना पड़ा। संगठनों ने ऐलान किया है कि दोषियों को 72 घंटे में गिरफ्तार न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बहारगंज में गांव के बाहर एक धर्मस्थल है। सोमवार सुबह जब लोग गए तो खंडित मूर्ति देख वह परेशान हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि धर्मस्थल पर तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। सूचना पर वहां पर तमाम भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह, गोला, फरधान और मैलानी थानों की पुलिस बहारगंज पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। प्रधान सवेंद्र वर्मा की तहरीर पर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों ने टूटी मूर्ति को विधिपूर्वक विसर्जन करा दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नई मूर्ति विधि विधान से स्थापित कराई जाएगी और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले हैदराबाद थाना क्षेत्र के बेलवा में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है।
विसर्जन के बाद फिर संगठनों का हंगामा, एएसपी पहुंचे
बहारगंज में मामला शांत हो जाने के बाद मामला सोमवार दोपहर बाद अचानक फिर गर्म हो गया। राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने मौके पर जाकर घटना का कड़ा विरोध किया और फिर बक्खारी गांव के बड़ी नहर में विसर्जित की गई खंडित प्रतिमा को वह फिर गांव में उठा लाए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रकाश चन्द, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता समेत पूरा अमला फिर बहारगंज पहुंच गया। राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा और विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रभारी विपिन मिश्रा, पीयूष मिश्रा से वार्ता हुई। उनकी मांग थी कि मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार किया जाए, यदि ऐसा न हुआ तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।