Violent Clash Over Land Dispute in Hemantganj Ward Six Injured जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी, छह लोग घायल, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsViolent Clash Over Land Dispute in Hemantganj Ward Six Injured

जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी, छह लोग घायल

त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के हेमंतगंज वार्ड 23 में सोमवार सुबह 10.30 बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 29 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी, छह लोग घायल

त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के हेमंतगंज वार्ड 23 में सोमवार सुबह 10.30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। घायलों में मो. मुस्तफा आलम, मो. अरमान, मो. शहबाज, मो. अब्दुल वाहिद, नासरीन परवीन और मो. फिरोज शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें मो. मुस्तफा आलम की गंभीर स्थिति को देखते डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सोमवार सुबह 10.30 बजे गांव के ही रमेश भगत अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंच गया। इसका विरोध करने जब दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे तो पहले से मक्का खेत में घात लगाए बैठे सौ की संख्या में हथियार और लाठियों से लैश अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए लगभग दस राउंड गोली भी चलाई। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। लोग बाल-बाल बच गए। फिर हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। उधर, एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोली किसी को नहीं लगी है, केवल मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।