Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़French couple going to Varanasi got lost in Kanpur UP police helped them

वाराणसी जा रहे फ्रांसीसी कपल बस छूटने से कानपुर में भटके, यूपी पुलिस ने ऐसे की मदद

वाराणसी जा रहे दो फ्रांसीसी नागरिक बस से उतरने के बाद कानपुर में भटक गए, जिन्हें देखकर दो दरोगाओं ने रोककर बातचीत की। दरोगाओं ने दोनों मेहमानों को नाश्ता करवाने के बाद उन्हें वाराणसी की बस में बैठाकर रवाना किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 13 Feb 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी जा रहे फ्रांसीसी कपल बस छूटने से कानपुर में भटके, यूपी पुलिस ने ऐसे की मदद

यूपी में हर साल लाखों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। यहां की सभ्यता, खानपान, वेषभूषा को देख हैरान होते हैं। इसी कल्चर को देखने दो फांसीसी नागरिक भारत आए। कानपुर से वह वाराणसी जाने वाली बस में सवार हुए लेकिन गलती से रामादेवी चौहारे पर भटक गए। रात में दोनों को इधर-उधर घूमता देख जब दरोगाओं ने बातचीत की तो पता चला कि वह जिस बस में बैठे थे वह दोनों को रामादेवी में ही छोड़कर चली गई है। दरोगाओं ने दोनों अतिथियों को नाश्ता करवाने के बाद उन्हें वाराणसी की बस में बैठाकर रवाना किया।

चकेरी थाने के दरोगा रवि शंकर और दरोगा सुशील कुमार मंगलवार रात को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें रामादेवी चौराहा पर दो विदेशी नागरिक भटकते हुए नजर आए। जिस पर उन्होंने रोककर पूछा तो उन लोगों ने बताया कि वह फ्रांस से हैं। महिला ने अपना नाम क्लैरे रोलेण्ड और पुरुष ने अपना नाम पेट्रिक बताया। महिला अपने पुरुष मित्र के साथ भारत घूमने आई थी। मंगलवार रात को वह दोनों झकरकटी बस अड्डे से वाराणसी जाने के लिए बैठे थे।

रामादेवी चौराहा पर बस रुकने पर वह दोनों खाने-पीने के लिए सामान लेने के लिए उतर गए। इस बीच बस उन्हें छोड़कर निकल गई। इस पर दोनों दरोगाओं ने विदेशी मेहमान की मदद की। उन्हें नास्ता कराया फिर वाराणसी जाने वाली बस में बैठाकर रवाना कर दिया। पुलिस द्वारा किए गए मेहमानवाजी से विदेशी पर्यटक बेहद खुश हुए। उन्होंने धन्यवाद देते हुए पुलिस के कार्य की सराहना की।

ये भी पढ़ें:शादी तुड़वाई फिर ब्लैकमेल किया; सिरफिरे की हरकतों से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी महाकुंभ पहुंचे, चार पीढ़ियों के साथ लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में आ रहे देश-विदेशी पर्यटक

महाकुंभ मेले में स्नान करने देश-विदेशी से लाखों पर्यटक आ रहे हैं। यहां आने के बाद ज्यादा विदेशी पर्यटक आसपास के टूरिस्ट स्पॉट, धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं। महाकुंभ के बाद काशी जा रहे हैं। इसी कारण काशी, अयोध्या समेत कई जिलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें