Rising Dehydration Cases Amidst Extreme Heat Token System Implemented at Deendayal Hospital अस्पतालों में उमड़ी भीड़, टोकन सिस्टम से देखे मरीज, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRising Dehydration Cases Amidst Extreme Heat Token System Implemented at Deendayal Hospital

अस्पतालों में उमड़ी भीड़, टोकन सिस्टम से देखे मरीज

Aligarh News - अलीगढ़ में भीषण गर्मी के कारण दीनदयाल अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू किया गया है, जिससे मरीजों को आसानी से देखा जा सके। सोमवार को ओपीडी में लगभग 2200 मरीज पहुंचे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 29 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में उमड़ी भीड़, टोकन सिस्टम से देखे मरीज

फोटो, -भीषण गर्मी में बढ़े डिहाइड्रेशन के मामले

-दीनदयाल अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण गर्मी के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही। गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में नए कूलर लगाए गए हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को कुछ राहत मिली। टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया गया है। टोकन नंबर के आधार पर मरीज देखे गए।

दीनदयाल अस्पताल में अब मरीजों को देखने के लिए टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर के कक्ष के पास एक टोकन मशीन लगाई है, जिसमें मरीज बटन दबाकर अपनी टोकन पर्ची प्राप्त करते हैं। इसके आधार पर डिस्प्ले स्क्रीन पर मरीजों का नंबर दिखाया जाता है। इस व्यवस्था को लागू करने का आदेश कमिश्नर संगीता सिंह ने दिया था, जिसे अब प्रभावी रूप से शुरू कर दिया गया है। सोमवार को ओपीडी में करीब 2200 मरीज पहुंचे। इनमें से लगभग 180 मरीज डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त, सिरदर्द और हल्के बुखार जैसी गर्मी जनित बीमारियों से पीड़ित पाए गए। डॉक्टरों ने मरीजों को अधिक पानी पीने, धूप से बचने और हल्का भोजन करने की सलाह दी है। इधर, मलखान सिंह जिला अस्पताल में करीब 2000 मरीज ओपीडी में पहुंचे। अस्पताल के शिशु वार्ड में 23 बच्चों को भर्ती किया गया है, जिनमें से अधिकतर बच्चे डिहाइड्रेशन और बुखार से पीड़ित हैं। सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को धूप में बाहर न निकालें और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पिलाते रहें। अस्पताल में नया आरओ सिस्टम लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।