Alumni Reunion at DVC Plus Two High School Chandrapura Scheduled for September चंद्रपुरा में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का होगा महाजुटान, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAlumni Reunion at DVC Plus Two High School Chandrapura Scheduled for September

चंद्रपुरा में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का होगा महाजुटान

चंद्रपुरा के डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महामिलन समारोह 13 और 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बैठक में सभी पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित करने और आयोजन की सफलता के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
चंद्रपुरा में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का होगा महाजुटान

चंद्रपुरा। डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महामिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर युवा रंगमंच के हॉल में यहां रहने वाले पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की बैठक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। कहा गया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले शुरूआत काल से लेकर अभी तक के विद्यार्थियों को इसमें बुलाया जाएगा। देश के विभिन्न भागों में रहने वाले पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने इस समारोह के लिए अपनी सहमति दी है तथा खुशी जताई है। बैठक के बाद संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 13 व 14 सितंबर को चंद्रपुरा में इसका आयोजन व बड़ा जमावड़ा होगा। आयोजन की सफलता के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। कोर कमेटी भी बनाई गई। संजय चौहान, राजीव रंजन सिन्हा, कन्हैया शरण, माणिक बनर्जी, राहुल कुमार, अशोक मुखर्जी, अशोक कुमार, राज किशोर, विनोद सिन्हा, संजय गुप्ता सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।