चंद्रपुरा में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का होगा महाजुटान
चंद्रपुरा के डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महामिलन समारोह 13 और 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बैठक में सभी पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित करने और आयोजन की सफलता के लिए...

चंद्रपुरा। डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महामिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर युवा रंगमंच के हॉल में यहां रहने वाले पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की बैठक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। कहा गया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले शुरूआत काल से लेकर अभी तक के विद्यार्थियों को इसमें बुलाया जाएगा। देश के विभिन्न भागों में रहने वाले पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने इस समारोह के लिए अपनी सहमति दी है तथा खुशी जताई है। बैठक के बाद संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 13 व 14 सितंबर को चंद्रपुरा में इसका आयोजन व बड़ा जमावड़ा होगा। आयोजन की सफलता के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। कोर कमेटी भी बनाई गई। संजय चौहान, राजीव रंजन सिन्हा, कन्हैया शरण, माणिक बनर्जी, राहुल कुमार, अशोक मुखर्जी, अशोक कुमार, राज किशोर, विनोद सिन्हा, संजय गुप्ता सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।